NHAI पर वादाखिलाफी का आरोप: गुरुग्राम के भड़के किसानों ने दिया अल्टीमेटम, कहा- 4 मई को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे जाम करेंगे
Gurugram News: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। प्रदर्शन का ऐलान करने वाले गांवों की मांग है कि प्लाजा के नजदीक वाले गांवों की टोल फीस माफ की जानी चाहिए।
Gurugram News: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर स्थित गांव खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 4 मई से धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। कई गांव के लोगों की महापंचायत में ये फैसला लिया गया है। गांव वालों की मांग है कि एनएचआई ने पहले इन गांवों से टोल नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन टोल प्लाजा पर शुल्क वसूला जा रहा है। इसको लेकर गांव वाले टोल फीस का विरोध कर रहे हैं।
टोल प्लाजा पर होगा प्रदर्शन
गांव वालों का कहना है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों की टोल फीस अगर माफ नहीं की जाती है, तो चार मई से टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस बात का फैसला आयोजित महापंचायत में लिया गया।
टोल शुल्क माफ करने को लेकर
पचगांव चौक कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ये महापंचायत की गई। इस महापंचायत में कई गांवों के लोग शामिल हुए। इस मौके पर महेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नियम है कि किसी भी टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों से टोल शुल्क नहीं लिया जाता, लेकिन इस टोल प्लाजा पर ये नियम लागू नहीं होता। जिला मुख्यालय तक जाने के लिए गांव के लोगों को टोल शुल्क देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के कारण यहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी आना लाजमी है, जिसके लिए हम पहले ही माफी मांग रहे हैं। लेकिन, हम भी परेशान हैं। मजबूरी में हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के खांडसा गांव में शादी के टेंट में आग लगाई : भीम सेना की पहल पर बुलाई गई महापंचायत, आज होगी शादी
महापंचायत में लिया गया फैसला
टोल शुल्क माफ करवाने को लेकर रविवार सुबह महापंचायत हुई। इस महापंचायत के बाद तहसीलदार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। अगर एक सप्ताह के अंदर इसका फैसला नहीं किया जाता है, तो चार मई से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
20 किलोमीटर के दायरे में आते हैं ये गांव
बता दें कि इस टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले गांव फकरपुर, अकलीमपुर, मोकलवास, कादीपुर, खरकड़ी, लांगड़ा, ततारपुर, ढोरका, बासलांबी, भौड़ाकला, कुकडौला, फाजिलवास, बिलासपुर खुर्द, ग्वालियर, शंकर की ढाणी, चांदला डूंगरवास, बिनौला, खेड़की, नैनवाल, सहरावन, बाघनकी गांव हैं।
ये भी पढ़ें: Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर बनेंगे 6 नए अंडपास, 550 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च