दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम से छुटकारा: धौलाकुंआ से मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड, नितिन गडकरी ने दिए आदेश

Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम से राहत देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली के धौलाकुंआ से लेकर मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इससे दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को 3 महीने के अंदर योजना का डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।
इसको लेकर बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मंत्री इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी को इस समस्या के बारे में बताया कि किस तरह से हर दिन दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम लगता है।
नितिन गडकरी ने NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश
सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लगने वाले जाम को कम करने के उपायों पर चर्चा की गई। इसके बाद फैसला किया गया कि जाम को खत्म करने के लिए दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को अगले तीन महीने के अंदर इस परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाली सड़कों को चौड़ा करने के लिए भी दिल्ली सरकार से बातचीत की जा रही है।
ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा तक मिलेगी जाम से राहत: बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 6 महीने में पूरा करना होगा काम
महिपालपुर फ्लाईओवर के पास जाम होगा खत्म
बता दें कि दिल्ली और गुरुग्राम के बीच महिपालपुर फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक जाम लगता है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 1 हफ्ते के अंदर इस फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक खत्म करने की योजना तैयार की जाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के भाग में बनाए गए निर्माणाधीन टनल को 15 मई तक खोलने की तैयारी की जा रही है। इस टनल के खुलने से गुरुग्राम से दिल्ली जाने के दौरान सिरहौल बॉर्डर से लेकर महिपालपुर तक लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
इसके अलावा मंत्री इंद्रजीत राव ने नितिन गडकरी को बताया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी को आपस में जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है, लेकिन उसका निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इस पर नितिन गडकरी ने उन ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए, जो अपने काम में लापरवाही कर रहे हैं।
खेड़की दौला टोल प्लाजा पचगांव में होगा शिफ्ट
इस मीटिंग में खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की गई। इंद्रजीत राव ने कहा कि समय सीमा पूरी होने के बाद भी खेड़की दौला टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। इस पर गडकरी ने बताया कि एनएचएआई की ओर से टोल प्लाजा को हटाने के लिए नई नीति बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा से वसूली जा रही राशि का इस्तेमाल दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जरूरत के हिसाब से नए निर्माण, फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। गडकरी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर बन रहे 2 नए इंटरचेंज: बिना टोल दिए सफर कर सकेंगे ये लोग, गंगा एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी
