गुरुग्राम में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस और गोरक्षकों ने 80 KM पीछा करके पकड़ा, 18 गोवंश बरामद

Gurugram News: गुरुग्राम में पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से तस्करों की गाड़ियों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

Updated On 2025-04-27 10:52:00 IST
गुरुग्राम में पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ियों को कब्जे में लिया।

Gurugram News: गुरुग्राम में पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने गोरक्षकों के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों पर गौ-तस्करों की गाड़ियों का पीछा किया है। गौरक्षकों को गुप्ता सूचना के आधार पर मामले के बारे में पता लगा था। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए  गौरक्षक और पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई। इस कार्रवाई में टीम ने तस्करों की गाड़ियों को कब्जे में लेकर  18 जिंदा गोवंश को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

तस्करों की गाड़ी का टायर रास्ते में फटा

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात गोरक्षकों को सूचना मिली थी कि पंजाब से गोवंशों को केएमपी के रास्ते मेवात ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद गोरक्षकों ने पंजाब से आ रही कैंटर गाड़ी का सोनीपत से पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 18 गोवंश मौजूद थे।

तस्करों की गाड़ी जब केएमपी के रास्ते 80 KM तक तावडू तक पहुंची तो उनकी गाड़ी का टायर रास्ते में फट गया आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। टीम ने गाड़ी की तालाशी ली तो उसमें  18 जिंदा गोवंश पाए गए, जिन्हें गोरक्षकों ने पुलिस की मदद से गौशाला में इलाज के लिए भिजवा दिया। इसके बाद पुलिस ने तस्करों द्वारा इस्तेमाल गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। 

दूसरी गाड़ी में मांस की सप्लाई

गोरक्षकों को गुप्त सूचना के आधार पर यह भी पता लगा था कि एक पिकअप गाड़ी में कथित तौर पर गोवंश के मांस की सप्लाई की जा रही है। इस मामले में गौरक्षकों ने पुलिस की मदद लेते हुए  गाड़ी का पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को पकड़ लिया। लेकिन इस मामले में भी  गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई जाएगी, और उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read: अब पेड़ों को भी मिलेगी 'वृद्धावस्था पेंशन, हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों को मिलेंगे 3,000 

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

प्रदेश में पहले भी गौ-तस्करी का मामला सामने आ चुका है। 50 लाख की लग्जरी गाड़ी में गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा था। मामले के बारे में पता लगने पर गोरक्षकों और पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और उसे पकड़ लिया था। प्रदेश में आए दिन गोवंशों की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। हरियाणा में भी गो टास्क फोर्स बनाई गई है, जिसमें हरियाणा पुलिस की टीम भी शामिल है, जो गोतस्करी को रोकने के लिए काम कर रही है। 

Also Read: सिरसा के 45 गांवों में गहराया पेयजल संकट, टैंकर का खारा पानी पीने को लोग मजबूर

Similar News