Water Crisis in Sirsa: सिरसा के 45 गांवों में गहराया पेयजल संकट, टैंकर का खारा पानी पीने को लोग मजबूर

Water Crisis in Sirsa: सिरसा के 45 गांवों में पेयजल का संकट गहरा गया है। सिरसा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पैंतालीसा इलाके में नहर के बंद होने की वजह से गांव के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा घरों में भी पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। ऐसे में गांव के लोगों को मजबूरी में नलकूपों का खारा पानी पीना पड़ रहा है। एक टैंकर के लिए 700 से 800 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। नहर बंद होने की वजह से हालात ज्यादा खराब हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नहरों में पानी छोड़ दिया गया है। जैसे ही पानी नहरों में पहुंच जाएगा, लोगों को डिग्गियां भरकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इस फैसले से लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। सिरसा के पैंतालीसा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या एक बड़ा मुद्दा है। गर्मियों के दिनों में लोगों को हर बार काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब गर्मी बढ़ने के साथ पीने के पानी की समस्या भी बड़ा मुद्दा बन गई है।
विधानसभा में भी उठाया था मुद्दा
ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने पानी की समस्या का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि शेरांवाली नहर में एक मई को पानी छोड़ने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी तरफ पैंतालीसा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पेयजल केंद्र बने हुए हैं, लेकिन इनमें पानी के स्टॉक की व्यवस्था नहीं है।
टैंकर से पानी खरीदते हैं ग्रामीण
नहर बंद होने के कारण ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई की जा रही है। पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण गांवों के लोग टैंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। स्थानीय लोग प्रह्लाद सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार का कहना है कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है। अभी खेतों में कटाई-कढ़ाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है, जबकि पीने के पानी के लिए लोग भटक रहे हैं।
सिरसा के ये गांव प्रभावित
प्रभावित गांवों में गुसाई आना, कुम्हारिया, हजीरा, जसानिया, गंजा रुपाणा, कागदाना, जमाल, गिगोरानी और खेड़ी शामिल हैं। इसके अलावा राजपुरा साहनी, जोडकिया, रामपुर बगड़िया, खेड़ी, गुसाई आना, कुताना, जमाल, बरूवाली, ढूकड़ा व गुडिय़ा खेड़ा, रायपुर, बरासरी ,कैंरावाली, दड़बा कलां, मानक दिवान, रंधावा, निर्बाण, शेरांवाली कर्मसाना, बकरियांवाली मोडिया, माधोसिंघाना और अन्य गांवों में पानी की समस्या रहती है।
Also Read: गुरुग्राम में धीरेंद्र शास्त्री का बयान, पहलगाम में हिंदुओं पर सीधा हमला हुआ
