फतेहाबाद में आग का तांडव: पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जलकर राख, संकरे बाजार में हो सकता था भारी नुकसान

फतेहाबाद में पराली की गांठों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली में संकरे बाजार से निकलते समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से भीषण आग लग गई।

Updated On 2024-11-25 21:05:00 IST
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में आग का गोला बनी पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्राली। 

फतेहाबाद: गांव भिरडाना में रविवार देर रात को पराली की गांठों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली में देखते ही देखते भयंकर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही क्षणों में ट्रैक्टर-ट्राली आग (Fire) का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिस समय पराली में आग लगी, उस समय ट्रैक्टर गांव भिरडाना के संकरे बाजार से गुजर रहा था। ट्राली में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आग की परवाह किए बिना ट्रैक्टर को बाजार से तेजी से निकाला और खाली जगह पर ले गया, जिसके बाद उसे ट्रैक्टर को ट्राली से अलग करने का समय नहीं मिला। घटना के बाद चालक का रो-रो कर बुरा हाल था।

पराली लेकर जा रहा था पीड़ित

गांव भिरडाना निवासी राकेश ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली चलाकर अपना घर का गुजारा चलाता है। रविवार दोपहर को उसने भूथन के खेतों से पराली की गांठ लोड की और भिरडाना होते हुए पराली स्टॉक की जगह पर गांठ ले जा रहा था। जब वह भिरडाना के संकरे बाजार से गुजर रहा था, तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों की चिंगारियों से गांठ ने आग पकड़ ली। आग अभी शुरू ही हुई थी, लेकिन बाजार होने के चलते उसने अपने ट्रैक्टर और ट्राली को बचाने की फिक्र न करते हुए ट्रैक्टर (Tractor) को वहां तेजी से निकालना शुरू कर दिया, जिस कारण आग वाहन में फैलती गई।

खाली जगह पर रोका ट्रैक्टर, जलकर हुआ राख

राकेश ने बताया कि संकरे बाजार से जलती हुई पराली से भी ट्राली को लेकर वह खाली जगह जाना चाहता था, क्योंकि बाजार में बड़ा हादसा हो सकता था। वह जलती हुई ट्राली को लेकर खाली खेतों में पहुंचा, जहां ट्रैक्टर रोका और मुश्किल से वह नीचे उतर कर अपने आप को बचा पाया। वह ट्रैक्टर को समय रहते बचा सकता था, लेकिन उससे अन्य लोगों का नुकसान हो सकता था। उसके पास रोजी रोटी का एक ही जरिया था, वह भी जलकर राख हो गया। लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित चालक की मदद करने की मांग की।

Similar News