Crime File: नूंह में एप्पल स्टोर में डकैती, 11 फोन और रुपये लूटे, टोहाना में 10 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश
हथियारबंद बदमाशों ने स्टोर का शटर तोड़कर दुकानदार को लहूलुहान कर दिया, वहीं बच्चे को कंबल में लपेटकर अपहरण करने की कोशिश की गई, इन दोनों खबरों को यहां विस्तार से पढ़िए।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के नूंह और फतेहाबाद जिलों में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। नूंह में जहां दर्जनों बदमाशों ने एक नामी मोबाइल स्टोर को निशाना बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया, वहीं टोहाना में मासूम बच्चे को अगवा करने का सनसनीखेज प्रयास किया गया।
नूंह में शटर तोड़कर घुसे बदमाश, दुकानदार को पीटा, मोबाइल और कैश लूटा
नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में ढाणा रोड स्थित 'एप्पल स्टोर' पर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में धावा बोल दिया। यह वारदात उस समय हुई जब बाजार में पूरी रौनक थी, लेकिन 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने कानून का खौफ खत्म कर दिया।
फायरिंग की आवाज और शटर के पीछे मौत का सायापीड़ित स्टोर मालिक आकिब हुसैन ने बताया कि दोपहर में अचानक दुकान के बाहर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं। सुरक्षा के लिहाज से आकिब ने तुरंत दुकान का शटर गिरा दिया, लेकिन बदमाशों ने लात-घूसों और पत्थरों से शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया और जबरन दुकान के अंदर दाखिल हो गए।
दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला
दुकान के भीतर घुसते ही हमलावरों ने आकिब पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बदमाशों ने आकिब के सिर और नाक पर इतने वार किए कि वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाशों ने स्टोर के काउंटर तोड़ डाले और वहां रखे करीब 2 लाख रुपये और 11 महंगे स्मार्टफोन लूट लिए। जाते-जाते आरोपियों ने दुकान के बाहर खड़ी दुकानदार की कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया।
सरपंच समेत कई लोगों पर आरोप
आकिब हुसैन ने इस पूरी वारदात के लिए बुबलहेड़ी के सरपंच असलम, उसके भांजे फैसल रजा, शाहिद उर्फ अली और साहिल को जिम्मेदार ठहराया है। आकिब का दावा है कि घटना से कुछ देर पहले उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि, आकिब का कहना है कि उनका पहले से कोई पुराना विवाद नहीं था। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की खोज तेज कर दी है।
टोहाना में कंबल में लपेटकर बच्चे को ले जाने की कोशिश
फतेहाबाद के टोहाना इलाके में बस स्टैंड के पास स्थित एक कॉलोनी में 10 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश की गई। राजेंद्र गोयल का 10 वर्षीय बेटा भावेश घर के पास स्थित एक डेयरी से लस्सी लेने गया था। जब वह वापस लौट रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने कंबल ओढ़ रखा था, उसके पीछे लग गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति ने भावेश को कंबल में लपेटकर काबू करने की कोशिश की।
सीसीटीवी फुटेज और लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी
भावेश ने सूझबूझ दिखाई और आरोपी के चंगुल से बचकर तुरंत घर की ओर दौड़ लगा दी। बच्चे के चिल्लाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनों ने इस घटना की सीसीटीवी फुटेज और लिखित शिकायत शहर पुलिस को सौंप दी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके का मुआयना किया और आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल
इन दोनों घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। नूंह की डकैती दिखाती है कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं है, वहीं टोहाना की घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर माता-पिता की चिंता बढ़ा रही है। प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि दोनों मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।