शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बारात जाने से पहले दूल्हे ने की खुदकुशी, नूंह में DJ बंद होने पर आत्महत्या की
जब परिजन दूल्हे की तलाश में खेतों की ओर गए तो उसका शव खंभे से फंदे पर लटका मिला। जिस समय यह खबर आई दुल्हन के घर पर मेहंदी रची जा रही थी और स्वागत की तैयारियां चल रही थीं।
दूल्हे मुबसिर का फाइल फोटो।
हरियाणा के नूंह जिले में बारात जाने के चंद घंटे पहले दूल्हे ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि डीजे बंद कराने को लेकर हुए विवाद के बाद 23 वर्षीय दूल्हे ने मौत को गले लगा लिया। यह घटना तब उजागर हुई जब दुल्हन के घर पर स्वागत की तैयारियां अंतिम चरण में थीं और शादी की रस्में निभाई जा रही थीं।
दूल्हा देर रात तक बजवाना चाहता था डीजे
जानकारी के मुताबिक रिठौड़ा गांव के रहने वाले अहमद के पुत्र मुबसिर (23) का निकाह नूंह के पास ही एक गांव की युवती से तय हुआ था। शनिवार को घर में जश्न का माहौल था। दूल्हा मुबसिर अपनी शादी के उपलक्ष्य में देर रात तक डीजे बजवाना चाहता था। शुरुआत में परिजनों ने सामाजिक मर्यादाओं और परंपराओं का हवाला देते हुए इसके लिए मना किया, लेकिन मुबसिर की जिद के आगे वे झुक गए।
शनिवार दिनभर और रात 11 बजे तक डीजे पर संगीत का दौर चला और मुबसिर के दोस्त झूमते रहे। हालांकि, रात 11 बजे परिजनों ने सुबह जल्दी बारात निकलने की बात कहकर डीजे बंद करवा दिया। मुबसिर और ज्यादा देर तक संगीत चाहता था, लेकिन घर वालों के इनकार से वह बेहद आहत और क्रोधित हो गया।
रात में उठाया आत्मघाती कदम
परिजनों ने बताया कि डीजे बंद होने के बाद मुबसिर काफी परेशान दिख रहा था। वह गुस्से में था और पूरी रात सो नहीं पाया। रविवार सुबह करीब 10 बजे बारात रवाना होनी थी। घर में मेहमान जुट चुके थे और बारात चढ़ने की अंतिम तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच, रविवार तड़के करीब 4 बजे मुबसिर चुपचाप घर से निकला और खेतों की ओर चला गया।
जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों में हड़कंप मच गया। दूल्हे के अचानक गायब होने की खबर से हर कोई उसकी तलाश में जुट गया। किसी ने बताया कि उसे तड़के खेतों की तरफ जाते देखा गया था। जब परिवार के सदस्य खेतों में पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मुबसिर खेत में एक खंभे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था।
दुल्हन लगा रही थी मेहंदी
जिस समय मुबसिर की मौत की खबर आई, उस वक्त दुल्हन के घर पर जश्न का माहौल था। दुल्हन के हाथों में बारात के स्वागत के लिए मेहंदी रचाई जा रही थी और सहेलियां मंगल गीत गा रही थीं। जैसे ही दूल्हे की खुदकुशी की सूचना मिली, दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। जहां बैंड-बाजे और शहनाइयां गूंजनी थीं, वहां चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने मुबसिर को तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरा गांव शोक में डूबा
घटना की सूचना मिलते ही रोजकामेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। प्रारंभिक जांच इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, जिसका कारण डीजे को लेकर हुआ विवाद माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस इस बात की भी गंभीरता से जांच कर रही है कि क्या इस कदम के पीछे कोई अन्य पुरानी रंजिश या आपसी झगड़ा तो नहीं था।
इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। एक मामूली सी जिद ने न केवल एक नौजवान की जान ले ली, बल्कि दो परिवारों की खुशियों को ताउम्र के दर्द में बदल दिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।