नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वालों पर हमला: महिलाओं ने छत से बरसाए ईंट पत्थर, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल 

फतेहाबाद में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले युवकों पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।

Updated On 2024-12-09 19:00:00 IST
जाखल में छत से पत्थर बरसाती महिलाएं व पुरूष।

फतेहाबाद: जाखल क्षेत्र में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले युवकों पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग मकान की छत से लोगों पर पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद काफी संख्या में लोग जाखल थाने पहुंचे और रोष प्रकट करते हुए आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो पंचायत बुलाकर अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करेंगे। शिकायत के बाद पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

बाजीगर बस्ती बना हुआ है नशे का अड्डा

जाखल की बाजीगर बस्ती नशे का अड्डा बनी हुई है। यहां के कुछ लोग लगातार नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस रही है। 3 साल पहले नशा तस्करों (Drug Smugglers) की प्रॉपर्टी पर सरकार ने पीला पंजा चलवाया था, लेकिन उसके बाद फिर से यह लोग सक्रिय हो गए। ग्रामीण कई बार जाखल पुलिस से नशे का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं लेकिन पुलिस गश्त करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है। नशा बेच-बेचकर आरोपियों की प्रोपर्टी लगातार बढ़ रही है जबकि अनेक परिवार उजड़ रहे हैं। पुलिस को सब जानकारी होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

क्या कहते हैं सरपंच

जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि वे नशे का कारोबार करने वालों को भाईचारे से कई बार समझा चुके हैं, लेकिन वे समझ नहीं रहे और नशा बेचकर युवा पीढ़ी को खराब कर रहे हैं। सरपंच (Sarpanch) ने कहा कि नशा बेचने के साथ-साथ आरोपी अन्य लोगों के साथ गाली-गलौच भी करते हैं। यह लोग खुलकर धमकी देते हैं कि जो करना है कर लो, वह पुलिस को मंथली देते हैं। पुलिस खुलकर कार्रवाई नहीं कर रही, यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो फिर लोग अपने स्तर पर संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई करेंगे।

क्या कहते हैं जाखल थाना प्रभारी

जाखल थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालों को राऊंडअप कर रही है। जो भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है, उनके घर पर रेड करके तलाशी ली जा रही है, रात को सेंसेटिव एरिया में गश्त बढ़ाई गई है। वहीं खुफिया तंत्र भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक जिन लोगों के नाम लोगों ने पुलिस को दिए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन कुछ बरामदगी नहीं हुई है। ईंटें बरसाने के मामले पर थाना प्रभारी ने कहा कि पब्लिक अपने स्तर पर पूछताछ की कार्रवाई न करे, पंचायत फैसला ले सकती है, लेकिन कार्रवाई कानून के दायरे में ही होनी चाहिए।

Similar News