Faridabad Police: फरीदाबाद में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के PSO की गोली लगने से मौत, सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग

Firing in Faridabad: फरीदाबाद में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के PSO की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-09-26 15:36:00 IST

 फरीदाबाद में गोली लगने से PSO की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Firing in Faridabad: फरीदाबाद में बीती देर रात केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सुरक्षा में तैनात PSO की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सुरक्षाकर्मी घटना के वक्त अपनी सर्विस रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था, उस दौरान अचानक गोली चल गई और सुरक्षाकर्मी के सिर में लग गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पाली के कोट गांव के रहने वाले PSO करतार के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि करतार बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में किराए पर रहते हैं। बीती देर रात करीब 11 बजे करतार अपनी सर्विस रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, उसी दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई और सिर में गोली लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान मौत
गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद परिजन तुरंत करतार को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी अजीत का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News