Slip Road: फरीदाबाद में स्लिप रोड बनने से मस्जिद चौक होगा जाम मुक्त, इन इलाकों को होगा फायदा

Faridabad Slip Road: फरीदाबाद में वाहनों को ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने के लिए स्लिप रोड बनाया जाएगा। इस योजना को लेकर निगम ने लाखों रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

Updated On 2025-08-25 12:12:00 IST

फरीदाबाद में बनेगा सिल्प रोड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Slip Road: फरीदाबाद में नगर निगम प्रशासन ने मस्जिद चौक को जाम मुक्त करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में प्रशासन द्वारा सहर में स्लिप रोड बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। यह रोड बन जाने के बाद वाहन चालकों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा। योजना को लेकर नगर निगम द्वारा बजट को मंजूरी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि NIT 3 मस्जिद चौक पर हर दिन काफी जाम रहता है। मस्जिद चौक से सैनिक कॉलोनी मोड़ से होते हुए ड्राइवर गुरुग्राम की ओर जाते हैं। गुरुग्राम से आने-जाने वाले ट्रैफिक के कारण यहां हर दिन ट्रैफिक रहता है। जो चालक इस चौक से शहर के अंदरूनी इलाकों में सफर करते है, उन्हें भी ट्रैफिक लाइट के कारण लगने वाले ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।

इन चौक पर नहीं लगेगा ट्रैफिक
स्लिप रोड बन जाने के बाद वाहन चालकों को मुल्ला होटल चौक, डबुआ, NIT-दो, तीन, सैनिक कॉलोनी और मेट्रो मोड़ पर ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा। चालकों का सफर आसान और सुगम बनेगा। नगर निगम प्रशासन ने स्लिप रोड बनाने के लिए 5 लाख 85 हजार 304 रुपये के बजट को मंजूरी दी है। मस्जिद चौक को ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने के लिए रेडी मिक्स कंक्रीट(RMC) की स्लिप रोड बनाने का फैसला लिया है। अगले महीने से इसे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

अवैध कब्जे और बिजली के खंभे हटेंगे
ऐसा भी कहा जा रहा है कि मस्जिद चौक के चारों ओर अवैध कब्जे भी हैं, जिन्हें हटाया जाएगा। इसके अलावा यहां बिजली के खंभे भी लगे हुए हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने फैसला लिया है कि स्लिप रोड बनाने से पहले बिजली के खंभों को हटाना जरूरी है।

नगर निगम कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान के मुताबिक, 'स्लिप रोड बनाने की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी गई है। काम शुरू करने से पहले यहां बिजली के खंभे और अवैध कब्जे भी हटवाने पड़ेंगे, तभी यहां काम शुरू हो सकेगा।'

Tags:    

Similar News