फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश: पलवल जिला परिषद के असिस्टेंट CEO की MBA डिग्री पर संदेह

यूनिवर्सिटी ने खुद अपनी जांच में पुष्टि की है कि CEO ने वहां कभी पढ़ाई नहीं की। पहली जांच में गिरोह की मदद से डिग्री को सही दिखा दिया गया था, लेकिन यूपी एसटीएफ द्वारा रैकेट पकड़े जाने के बाद सच्चाई सामने आई।

Updated On 2025-10-01 12:32:00 IST

पलवल जिला परिषद के असिस्टेंट CEO की डिग्री पर संदेह। 

हरियाणा के पलवल जिले से एक बड़ा प्रशासनिक और शैक्षणिक फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां जिला परिषद (ZP) के असिस्टेंट CEO के पद पर तैनात एक अधिकारी की MBA डिग्री संदेह के घेरे में है। यह डिग्री उत्तर प्रदेश की मोनाड यूनिवर्सिटी से जारी हुई बताई गई है, जो खुद इस साल फर्जी डिग्री रैकेट चलाने के आरोप में सुर्खियों में रही थी। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और प्रो-वाइस चांसलर समेत कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इस गंभीर मामले की शिकायत पलवल ZP चेयरपर्सन रेखा ने सीधे मुख्यमंत्री नायब सैनी और पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार से की है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी हासिल की थी

पलवल जिला परिषद के असिस्टेंट CEO युधिष्ठिर ने साल 2021 में पंचायत विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी हासिल की थी। उनके पद का आधार रूरल डवलपमेंट (ग्रामीण विकास) में MBA की डिग्री थी। यह डिग्री मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ के नाम पर पेश की गई थी। इसी डिग्री को सही मानकर उन्हें सरकारी नौकरी मिली और वह पिछले लगभग चार साल से सरकार से वेतन ले रहे हैं।

लेकिन अब ZP चेयरपर्सन रेखा का सीधा आरोप है कि युधिष्ठिर ने बिना पढ़ाई किए पैसे देकर यह MBA की डिग्री बनवाई है। चेयरपर्सन का दावा है कि डिग्री फर्जी है और यह बात अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक रिपोर्ट से भी साबित हो चुकी है।

यूनिवर्सिटी पहले से ही फर्जीवाड़े के जाल में फंसी है

• STF की कार्रवाई : इसी साल मई 2025 में, यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने यूनिवर्सिटी में एक बड़े फर्जी मार्कशीट और डिग्री रैकेट का पर्दाफाश किया था।

• गिरफ्तारियां : STF ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा और प्रो-वाइस चांसलर नितिन कुमार सिंह समेत 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।

• बरामदगी : जांच के दौरान 1,372 नकली डिग्रियां/मार्कशीट्स और 262 नकली प्रोविजनल/माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स बरामद हुए थे। इस रैकेट में ₹50,000 से लेकर ₹4 लाख तक में डिग्रियां बेची जाती थीं।

चेयरपर्सन रेखा का आरोप है कि असिस्टेंट CEO युधिष्ठिर ने इसी यूनिवर्सिटी रैकेट का फायदा उठाया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करीब 18 रिश्तेदारों को भी इसी यूनिवर्सिटी से डिग्रियां दिलवाकर पंचायत विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरियां दिलवाईं। यह एक बड़े संगठित फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है।

मार्च 2023 में लगा था फर्जी डिग्री के इस्तेमाल का आरोप

1. पहली जांच (2023) : चेयरपर्सन का दावा है कि पहली बार जांच होने पर युधिष्ठिर ने यूनिवर्सिटी के अंदर काम कर रहे गिरोह की मदद से अपनी डिग्री को 'वेरिफाई' करवा लिया था। नतीजतन तब शिकायत को बंद कर दिया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई।

2. दोबारा जांच और सच्चाई : 18 मई 2025 को जब यूपी STF ने रैकेट पकड़ा और चेयरमैन गिरफ्तार हुए, तो ZP चेयरपर्सन रेखा को दोबारा जांच का मौका मिला। उन्होंने 8 सितंबर को यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को पत्र लिखकर युधिष्ठिर की डिग्री की दोबारा जांच करने को कहा।

3. यूनिवर्सिटी का जवाब : 16 सितंबर को मोनाड यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट नंबर MU1719MBA50942 वाले छात्र युधिष्ठिर ने उनकी यूनिवर्सिटी में कभी पढ़ाई की ही नहीं। यूनिवर्सिटी प्रशासन का यह पत्र अब इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि असिस्टेंट CEO युधिष्ठिर की MBA डिग्री पूरी तरह फर्जी है, जिसके आधार पर उन्होंने 4 साल तक सरकारी पद संभाला।

मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग

जहां एक ओर चेयरपर्सन रेखा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं असिस्टेंट CEO युधिष्ठिर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। युधिष्ठिर का दावा है कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उनका कहना है कि उनकी डिग्री पहले भी सत्यापित हो चुकी है और चेयरपर्सन द्वारा दिखाया जा रहा वेरिफिकेशन लेटर भी नकली है। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि प्रशासन की जांच पूरी होने के बाद वह उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।

इस मामले में पलवल डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ ने मीडिया को बताया है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की गहनता से जांच चल रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News