फरीदाबाद में तालिबानी सजा: बिजली के खंभे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा, फिर बचाव में चौंकाने वाली वजह बताई

Faridabad News: फरीदाबाद में अपहरण करने के मामले में युवक को खंभे से बांधकर डंडो से पीटा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2024-11-17 17:24:00 IST
फरीदाबाद में युवक की पिटाई।

Faridabad News: फरीदाबाद से युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि युवक नाबालिग बच्ची का अपहरण करने कोशिश कर रहा था, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांध दिया। लोगों डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बारे में पुलिस को बताया गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

युवक पर लगा ये आरोप

पूरा मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के हरी विहार का है। जहां, आज 17 नवंबर रविवार की सुबह अल्ताफ 11 साल की लड़की को बहला फुसलाकर उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहा था। लोगों का कहना है कि आरोपी बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा था, बच्ची ने जब शोर मचाया तो मौके पर लोग पहुंच गए और युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने युवक को खंभे से बांधकर डंडों से पीटा। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

Also Read: गुरुग्राम में छात्र की बेरहमी से पिटाई, निजी स्कूल में पढ़ाई को लेकर छात्रों के गुट ने दिया वारदात को अंजाम

पड़ोसियों ने क्या कहा ?

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो भी बना डाला। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से छुड़वाया। इलाके के लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाने की भी कोशिश कर रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी को नशे की लत है।

आदर्श नगर के SHO हरिकिशन का कहना है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण और पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Similar News