शिक्षा विभाग का फैसला: फरीदाबाद में 428 स्कूलों को नोटिस जारी, पोर्टल पर जानकारी अपलोड न करने पर कार्रवाई

Haryana Education Department: फरीदाबाद में 428 स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि नोटिस का जवाब ना देने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Updated On 2025-04-25 15:53:00 IST
प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए फिर से खुला पोर्टल।

Haryana Education Department: फरीदाबाद में शिक्षा विभाग ने 428 स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से यह नोटिस उन स्कूलों को जारी किया गया है, जिन्होंने राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत स्कूल में सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। विभाग का कहना है कि अगर इस मामले में  जिन स्कूलों की ओर से जवाब नहीं दिया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 फरीदाबाद मे कितने स्कूल मान्यता प्राप्त हैं ? 

जानकारी के मुताबिक,फरीदाबाद में मान्यता प्राप्त 1407 है। अब तक केवल 979 स्कूलों की ओर से सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई है। इनमें से 428 ऐसे स्कूल हैं विभाग की ओर से डेट बढ़ाने के बाद भी पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं की है। शिक्षा विभाग ने RTE के तहत स्कूलों से खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा था। लेकिन बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने अब तक जानकारी अपलोड नहीं की है। 

Also Read: पांच स्कॉर्पियो सवारों ने की फायरिंग, नारनौंद में बाल-बाल बचे दो युवक, इलाके में दहशत

शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने क्या कहा ?

जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि पोर्टल पर खाली सीटों की दर्ज ना होने की वजह से बच्चों के पेरेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माता- पिता को सीटों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स के माता-पिता  शिक्षा विभाग ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। अजीत सिहं ने बताया स्कूलों से जानकारी मांगी गई थी। लेकिन कई स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है जिसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी करवा दिया गया है। अगर उसका जवाब भी नहीं आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: गुरुग्राम में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, सड़क-पानी से लेकर बस अड्डों की सुधरेगी हालत

Similar News