FNG Expressway: कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक कम होगा... नोएडा-फरीदाबाद का सफर होगा आसान, जानिये कैसे?
FNG Expressway: हरियाणा और यूपी सरकार ने एनसीआर के तीन बड़े शहरों को जोड़ने वाले एफएनजी एक्सप्रेसवे पर दोबारा से काम शुरू करने का फैसला किया है। इसके चलते नोएडा से फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी अहम निर्णय लिया गया है।
FNG Expressway: फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद यानी (FNG) एक्सप्रेसवे की परियोजना का सर्वे लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही इसके निर्माण का काम दोबारा से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर हाल ही में नोएडा प्राधिकरण और हरियाणा पीडब्ल्यूडी के बीच बैठक हुई थी, जिसमें यह जानकारी दी गई। बता दें कि इस परियोजना की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर भी तैयार हो गई है, जिसे मंजूरी के लिए पीडब्ल्यूडी हेडक्वार्टर भेजा गया है।
इस परियोजना के तहत यमुना नदी पर 600 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा, जिससे नोएडा और फरीदाबाद के बीच कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह पुल नोएडा के मंगरोली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक जाएगा। इससे नोएडा से फरीदाबाद आने-जाने के समय में काफी बचत होगी।
हरियाणा सरकार और नोएडा अथॉरिटी मिलकर करेंगे खर्च
नोएडा के मंगरोली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक बनाए जाने वाले पुल की लागत करीब 200 करोड़ रुपए आएगी। यह राशि हरियाणा सरकार और नोएडा अथॉरिटी मिलकर आधा-आधा खर्च करेंगे। इसके अलावा पुल के आगे एप्रोच रोड का निर्माण दोनों राज्यों की सरकार अपने खर्च पर करेंगी। इस संबंध में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से नोएडा अथॉरिटी को ऑफिशियल लेटर भी मिल गया है। जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना का काम इस साल के आखिरी तक शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने ग्लोबल सिटी का किया निरीक्षण; 1 लाख करोड़ का निवेश होगा, मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि करीब 20 साल पहले ही नोएडा अथॉरिटी की ओर से एफएनजी एक्सप्रेसवे की योजना बनाई गई थी। इस योजना का मकसद था कि नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना। दरअसल, रोजाना करीब 1 लाख से ज्यादा लोग फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद के बीच आवागमन करते हैं। वहीं, नोएडा से फरीदाबाद के बीच यमुना नदी होने के चलते लोगों को लंबा रूट से सफर करना पड़ता है। इसके लिए लोग कालिंदी कुंज से होते हुए नोएडा की ओर जाते हैं।
NCR के तीन शहरों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे नोएडा-गाजियाबाद-फरीदाबाद को आपस में जोड़ेगा। इसके पूरा होने के बाद गाजियाबाद के लोगों को फरीदाबाद जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि यह पहला एक्सप्रेसवे होगा, जो एनसीआर के तीन बड़े शहरों को आपस में सीधी कनेक्टिविटी देगा। एफएनजी एक्सप्रेसवे को साल 1989 में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन इसका निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था।
इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा और यूपी सरकार के बीच समन्वय न होने पाने के चलते इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। एफएनजी एक्सप्रेसवे का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, यूपी में हरियाणा बॉर्डर तक हो चुका है। अब फरीदाबाद और नोए़डा के बीच यमुना नदी पर पुल बनाया जाना है।
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ से पाली तक बनेगा एलिवेटेड रोड, DPR के लिए जल्द नियुक्त होगी सलाहकार एजेंसी