Faridabad Police: ब्रेजा कार से करोड़ों का कैश बरामद, आरोपियों ने पुलिस को दिया 25 लाख का लालच

Faridabad Police Recover Cash in Car: फरीदाबाद में पुलिस ने ब्रेजा कार से करोड़ों का कैश बरामद किया है। इस मामले को लेकर पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है।

Updated On 2025-03-25 12:25:00 IST
फरीदाबाद में पुलिस ने कार से बरामद किया करोड़ों का कैश।

Faridabad Police Recover Cash in Car: फरीदाबाद में पुलिस ने ब्रेजा कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया कैश करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पुलिस ने कैश को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से मामले को लेकर पूछताछ में लगी हुई है ताकि इस मामले का पर्दाफाश किया जा सके।

आरोपियों ने पुलिस को दिया 25 लाख रुपए का लालच

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फरीदाबाद के सूरजकुंड का है। ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार के मुताबिक पुलिस की टीम आनंदपुर चौक पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। उस दौरान दिल्ली की तरफ से एक ब्रेजा गाड़ी आ रही थी, गाड़ी को रोककर पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो पुलिस ने गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए कैश बरामद किए।

पुलिस ने कैश को कब्जे में ले लिया। गाड़ी में सवार दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों युवकों से कैश के बारे में पूछा तो वह पुलिस को कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस को 25 लाख का ऑफर दे दिया। 

नोट गिनने के लिए मंगाई मशीन

पुलिस ने मामले के बारे में सीनियर अधिकारियों को सूचित किया। जिसके कुछ समय बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रकम ज्यादा होने के कारण नोट गिनने की मशीन को भी मंगाया गया। इनकम टैक्स और पुलिस के कर्मचारियों ने काफी समय लगाकर गाड़ी से बरामद रूपए को गिना। इस दौरान पुलिस थाने की टेबल नोटों की गड्डियों से भर गई।

Also Read: हरियाणा विधानसभा कमेटी का खुलासा, 10 नगर निगमों समेत 62 निकायों में 1400 करोड़ की गड़बड़ी, टेंपरेरी एडवांस से जुड़ा मामला

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। ये पैसा किसका था, इसको कहां लेकर जाया जा रहा था। जिनके पास से ये पैसा बरामद हुआ वह युवक कौन है। इस तरह के कई सवालों के जवाब पुलिस की ओर से नहीं दिए गए हैं। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। 

Also Read: भिवानी की मंडियों में नहीं हो रही सरसों की खरीद, 25 लाख की सिक्योरिटी राशि जमा करवाने को लेकर विवाद

Similar News