फरीदाबाद में युवक की हत्या: आरोपियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अनाथाश्रम के पास बोरे में मिला शव

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Updated On 2025-04-07 10:22:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर एक अनाथ आश्रम के पीछे खेतों में फेंक दिया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक 3 दिन पहले हो गया था लापता

पूरा मामला फरीदाबाद के खेड़ी गांव का है। मृतक की पहचान 28 साल के करण उर्फ बिच्छू के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई संजय ने बताया कि उनके गांव के ही दो युवकों दीपक और राकेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। संजय का कहना है कि दो दिन पहले आरोपी दीपक घर आकर करण को जान से मारने की धमकी देकर गया था।

संजय का कहना है कि करण 4 अप्रैल को लापता हो गया था। जिसके बाद 6 अप्रैल को दोपहर मृतक के पिता को राकेश ने फोन करके बताया कि करण का मर्डर कर दिया गया है। आरोपी ने यह भी बताया कि उन्होंने करण के शव को बोरे में डालकर अनाथ आश्रम के पीछे खेतों में फेंक दिया है।

Also Read: पानीपत में छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा, बुलेट पर पीडीएम कॉलेज जा रहे तीन दोस्तों की स्कॉर्पियो से टकराई

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस 

मृतक के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक और राकेश को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ करके दोनों आरोपियों को मौके पर ले जाकर करण के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचित किया।

परिजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा सके।

Also Read: गुरुग्राम में लुटेरों का सरगना गिरफ्तार, गला दबाकर लोगों को बनाते थे शिकार

Similar News