फरीदाबाद में सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, महिलाओं समेत 9 लोग घायल
Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में आज श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत करीब 9 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब श्रद्धालु बस में सवार होकर पंजाब के जालंधर से होकर मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। बस में करीब 30 लोग सवार थे। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार होकर श्रद्धालु मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। जब बस फरीदाबाद में छांयसा टोल प्लाजा के पास केजीपी एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो वहां पर एक ट्रक खड़ा था। उस दौरान तेज रफ्तार बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में बस ड्राइवर का पैर टूटा
बताया जा रहा है कि हादसे में बस चालक का पैर टूट गया, वहीं कंडक्टर को भी गहरी चोटें आई हैं। कईं यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि कुछ घायलों को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल भेजा दिया गया।
Also Read: पंचकूला में सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी कार्रवाई, गैस एजेंसियों पर की छापेमारी
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारी प्रकाश कुमार ने हादसे को लेकर कहा कि उन्हें आज सुब 3 बजे मामले के बारे में पता लगा था। सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया था। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया था। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। प्रकाश कुमार का कहना है कि पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है।
Also Read: सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज