Faridabad Elevated Road: बल्लभगढ़ से पाली तक बनेगा एलिवेटेड रोड, DPR के लिए जल्द नियुक्त होगी सलाहकार एजेंसी

Faridabad Elevated Road: बल्लभगढ़ से पाली तक एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना के लिए डीपीआर तैयार किया जाना है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से सलाहकार एजेंसी नियुक्त करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।

Updated On 2025-04-14 17:06:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Faridabad Elevated Road: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक नया एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी की जा रही है। यह रोड बल्लभगढ़ से पाली तक बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को काफी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके बनने से गुरुग्राम-सोहना रोड पर आने-जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी। बता दें कि इस एलिवेटेड रोड की लंबाई करीब 10 किलोमीटर होगी। इस परियोजना का डीपीआर यानी कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जाना है, जिसके लिए एक सलाहकार एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी।

इसके लिए गुरुग्राम लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हेडक्वार्टर में को पत्र लिखा है, जिसमें डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त करने की मंजूरी मांगी गई है। इस मंजूरी के बाद एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले इस परियोजना की जिम्मेदारी फरीदाबाद पीडब्ल्यूडी को दी गई थी, लेकिन बाद में इसे गुरुग्राम पीडब्ल्यूडी को सौंप को दिया गया था।

हजारों लोगों को जाम से मिलेगी राहत 

दरअसल, यहां से होकर जाने वाला रोड गुरुग्राम-सोहना रोड को जोड़ता है। इसके चलते रोजाना यहां से करीब 50 हजार गाड़ियां गुजरती हैं। इस रोड के आसपास पिछले कुछ सालों में कई कॉलोनियां विकसित हुईं हैं, जिसकी वजह से काफी ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले हजारों यात्रियों को सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इससे वाहन चालकों का काफी समय बर्बाद होता है। इसके अलावा यहां पर सरूरपुर और गाजीपुर जैसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया हैं, जिससे पूरे दिन वाहनों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में बल्लभगढ़ से पाली तक एलिवेटेड रोड बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसने से छुटकारा मिल जाएगा।

डीपीआर में शामिल होंगी ये जानकारियां

बता दें कि इस एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर में कई जरूरी जानकारियां शामिल होंगी। इनमें ट्रैफिक कंजंक्शन के अलावा जमीन की उपलब्धता, निर्माण की लागत और प्रकृति पर इसके प्रभाव समेत कई जानकारियों शामिल की जाएंगी। इसके अलावा एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए जगह का निर्धारण भी इसी रिपोर्ट में बताया जाएगा। गुरुग्राम पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीआर के लिए एजेंसी नियुक्त किए जाने के बाद कुछ ही महीनों में डीपीआर तैयार हो जाएगा। सलाहकार एजेंसी डीपीआर में शामिल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सर्वे करेगा। इसके बाद परियोजना का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: गुरुग्राम में इस जगह पर बनाया जाएगा अंडरग्राउंड टनल, नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन!

Similar News