Faridabad Police: फरीदाबाद में चलती कारों में खतरनाक स्टंट, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
फरीदाबाद में वायरल वीडियो में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। वीडियो में कुछ युवक और युवतियां चलती गाड़ियों पर स्टंट करके वीडियो शूट करते हुए नजर आए। पढ़िए पूरी खबर...
Faridabad Police: फरीदाबाद में कुछ युवक-युवतियों ने चलती महंगी कारों में खतरनाक स्टंट करके सनसनी फैला दी है। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ये युवा कभी कार की खिड़कियों से लटक रहे हैं,तो कभी सनरूफ से बाहर निकलकर करतब दिखा रहे हैं। कुछ लोग तो कार की छत पर बैठकर भी शोर मचा रहे थे। यह घटना अमृता अस्पताल से सेक्टर-29 की तरफ जाने वाली सड़क पर हुई,जहां करीब 10-12 लग्जरी गाड़ियां एक साथ चल रही थीं। इन गाड़ियों ने पूरी सड़क घेर रखी थी,जिससे पीछे आने वाले अन्य ड्राइवरों को आगे बढ़ने में काफी मुश्किल हुई। उन्हें रास्ता नहीं दिया गया और वे मजबूरन इनके पीछे ही चलते रहे।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस तुरंत हरकत में आई। गाड़ियों के नंबर प्लेट से दो वाहनों की पहचान कर ली गई और दोनों पर 5500-5500 रुपये के पोस्टल चालान काटे गए। बाकी गाड़ियों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जिला पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि जिन वाहन मालिकों के चालान हुए हैं। उन्हें नोटिस भेजकर थाने बुलाया जाएगा और उनसे पूछताछ होगी। उन्होंने साफ कहा कि ट्रैफिक नियमों की ऐसी धज्जियां उड़ाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी गलती करने वालों पर और सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा की बढ़ती लापरवाही को सामने लाती है। रील्स और व्यूज के चक्कर में युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसे स्टंट न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि बड़े हादसों को न्योता भी देते हैं। पुलिस की कार्रवाई से उम्मीद है कि लोग सबक लेंगे और सड़कों पर जिम्मेदारी से व्यवहार करेंगे।