फरीदाबाद: वृंदावन जा रहे 5 दोस्तों की कार डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

बाटा मेट्रो स्टेशन के पास टायर फटने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चला रहा युवक शीशा टूटने से बाहर उछलकर डिवाइडर से जा टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Updated On 2026-01-02 12:17:00 IST

नए साल के जश्न के बीच हरियाणा के फरीदाबाद में बाटा मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हवा में तीन से चार बार पलटी खाकर करीब 20 फीट दूर जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ बड़ा हादसा

फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले पांच दोस्त नए साल पर दर्शन के लिए वृंदावन जा रहे थे। यात्रा शुरू करने से पहले सुबह सभी ने एनआईटी-1 स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपनी बलेनो कार में सवार होकर मथुरा की ओर निकले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही उनकी कार बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंची, अचानक एक बड़ा हादसा हो गया।

टायर फटने से बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया कि नीलम फ्लाईओवर पार करने के बाद कार का टायर अचानक फट गया। तेज रफ्तार होने के कारण चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार सबसे पहले मेट्रो स्टेशन के पास लगी ग्रिल से जा भिड़ी और फिर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के प्रभाव से कार के परखच्चे उड़ गए और उसका बोनट टूटकर सड़क पर गिर गया।

ड्राइवर कार से बाहर सड़क पर गिर गया

दुर्घटना के दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया, जिसके चलते चालक सारांश उछलकर कार से बाहर सड़क पर गिर गया। जमीन और डिवाइडर से सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण सारांश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में फंसे अन्य युवकों को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

ग्रेजुएशन सेकंड ईयर का छात्र था सारांश

मृतक की पहचान 25 वर्षीय सारांश के रूप में हुई है, जो एनआईटी क्षेत्र का निवासी था और ग्रेजुएशन सेकंड ईयर का छात्र था। सारांश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि मार्च 2024 में ही उसके पिता मुकेश का निधन हुआ था। कार में सवार अन्य घायलों में लक्ष्य, राघव, तुषार और यथार्थ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लक्ष्य चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था, जिसे मामूली चोटें आई हैं, जबकि पीछे बैठे राघव, तुषार और यथार्थ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा

सेंट्रल थाना पुलिस के इंचार्ज रंधीर ने बताया कि सभी युवक आपस में गहरे दोस्त थे और जवाहर कॉलोनी के आसपास के ही रहने वाले थे। पुलिस ने मृतक सारांश के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। 


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News