Eve Teasing: फरीदाबाद में छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग छात्रा ने हाथ की नस काटी, आरोपी ने फोन पर दी थी धमकी
फरीदाबाद की रहने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
Faridabad Eve Teasing Case: फरीदाबाद, सेक्टर-58 में रहने वाली एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा को गंभीर हालत में देख परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और साथ ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि छेड़छाड़ से परेशान होकर उसने ऐसा किया है। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-58 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पढ़ाई छूट जाने के डर से परिजनों को नहीं बता पाई सच्चाई
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने 24 अगस्त को आत्महत्या का प्रयास किया था। युवती की गंभीर हालत को देख परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक निजी स्कूल में पढ़ती है और जुलाई में उसकी जान-पहचान एक दीपक नाम के लड़के से हुई। दीपक बल्लभगढ़ का रहने वाला है। छात्रा ने बताया कि स्कूल जाते समय वह उसे छेड़छाड़ कर परेशान करता था। छात्रा ने पढ़ाई छूट जाने के डर से यह बात अपने परिजनों से नहीं बताई।
धमकी देकर मिलने बुलाता था आरोपी
पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने फोन से उसकी कुछ अश्लील तस्वीरे खींच ली थी और वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था और उसे मिलने बुलाता था। आरोपी दीपक ने 22 अगस्त को युवती को फोन कर जाजरू अड्डे पर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी युवती को बाइक पर बैठाकर इधर-उधर घूमता रहा।
आरोपी से परेशान होकर किया आत्महत्या का प्रयास
पीड़िता ने बताया कि दीपक की हरकतों से वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी, जिस वजह से उसके मन में आत्महत्या का ख्याल आया और उसने 24 अगस्त की रात को अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।