Manjhavali Bridge: मंझावली पुल के उद्घाटन से पहले इस एरिया में बनेंगी 10 सड़कें, कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
Manjhavali Bridge: फरीदाबाद में PWD ने मंझावली पुल के शुरू होने से पहले 10 सड़कें बनाने का फैसला लिया है। ताकि गांव और शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा वाहन चालकों को सहूलित हो।
फरीदाबाद में बनेंगी 10 सड़कें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Manjhavali Bridge: लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मंझावली पुल के उद्घाटन से पहले तिगांव क्षेत्र के गांवों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि तिगांव क्षेत्र में 10 नई सड़कें बनाई जाएंगी। माना जा रहा है कि इन सड़कों के बन जाने के बाद करीब 1 लाख से ज्यादा वाहन चालकों को फायदा होगा। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी एरिया के बीच संपर्क भी बेहतर होगा।
मंझावली पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन इस पर आवागमन शुरू नहीं हुआ है। इस पुल को जोड़ने वाली ग्रामीण एरिया की सड़कों की हालत काफी खस्ता है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने उठाई थी मांग
सड़कों पर गड्ढे होने के कारण कई बार सड़क हादसे भी हो जाते हैं और वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और प्रदेश के राज्य मंत्री राजेश नागर से सड़कों को बनाने के लिए मांग उठाई थी। जिसके बाद मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजा था। सीएम सैनी ने प्रस्ताव पर मंजूरी जताते हुए 14 अगस्त को सड़क बनाने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास भी कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक, संभावना है कि अगले महीने की शुरुआत में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कहां बनेंगी सड़कें ?
- महावतपुर से बसंतपुर तक नई सड़क यमुना नदी किनारे बसे महावतपुर गांव से बसंतपुर तक 13.77 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस पर 4.68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- बादशाहपुर से दलेलपुर तक सड़क को बनाने के लिए मंजूरी दी गई है। इस सड़क को बनाने के लिए 3.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- भूपानी मोड़ से ताजपुर रोड, भूपानी मोड़ से नचौली-ताजुपुर रोड और फैजपुर माजरा रोड और नीमका से फैजपुर माजरा तक 3 सड़कों के निर्माण पर 5.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- नचौली से महावतपुर और तिगांव क्षेत्र की 5 अन्य सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। जिनमें नया गांव सड़क, नचौली से महावतपुर (जो नचौली के राजकीय कॉलेज से होकर जाएगी), दलेलगढ़ की सड़क, अल्लीपुर मार्ग और घरोड़ा से घुड़ासन जाने वाली सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण पर 5.01 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मूलभूत सुविधा तक पहुंच बनेगी आसान
बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक सड़कों को बना लिया जाएगा। इन सड़कों की सहायता से पुल से होकर यमुना नदी पार करना बेहद आसान हो जाएगा। तिगांव क्षेत्र की इन सड़कों के बनने के बाद गांव वालों और शहर लोगों को काफी फायदा होगा। इन सड़कों की मदद से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता,प्रकाश लाल का कहना है कि मंझावली पुल पूरी तरह शुरू हो जाने के दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। कंपनियों को निर्माण कार्य आवंटन की प्रक्रिया जारी है। बहुत जल्द सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।