फरीदाबाद में मासूम की हत्या: लिव-इन पार्टनर ने महिला के 4 साल के बच्चे को गला दबाकर मार डाला

फरीदाबाद में लिव-इन पार्टनर ने 4 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला को पहले ही घर से बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-08-14 19:47:00 IST
फरीदाबाद में मासूम बच्चे की हत्या का आरोपी नीरज। 

फरीदाबाद में मासूम की हत्या : फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला के लिव-इन पार्टनर ने उसके 4 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बुधवार देर शाम की है और आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पति से विवाद के बाद हो गई थी अलग

पुलिस के अनुसार, पीड़िता निशा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर की रहने वाली है। उसकी शादी रिंकू नाम के व्यक्ति से हुई थी, लेकिन रिंकू के शराब पीने और आए दिन मारपीट करने की आदत के कारण वैवाहिक संबंध बिगड़ गए। घरेलू हिंसा से परेशान होकर निशा ने पति का घर छोड़ दिया और करीब एक साल पहले फरीदाबाद आकर रहने लगी। यहां उसकी मुलाकात 29 वर्षीय नीरज से हुई, जो बिल्डिंग मैटीरियल सप्लाई के लिए ट्रैक्टर चलाता था। दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू किया और संजय एन्क्लेव की गली नंबर 2 में किराए पर रहने लगे। इस दौरान निशा का बेटा विशाल भी उनके साथ रहने लगा।

आरोपी भी निशा के साथ करता था मारपीट

पुलिस जांच में सामने आया कि नीरज और निशा के बीच आए दिन विवाद होता था। दो दिन पहले भी नीरज ने मारपीट कर निशा को घर से निकाल दिया था। 13 अगस्त की रात निशा ऑटो से घर पहुंची और नीरज से किराए के पैसे मांगे। इस पर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में नीरज ने पहले महिला को घर से बाहर कर दिया और फिर अंदर मौजूद विशाल को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

नीरज अक्सर देता था बेटे को मारने की धमकी

निशा ने बताया कि जब वह घर वापस लौटी तो उसका बेटा विशाल बेहोशी की हालत में पड़ा था। वह तुरंत उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने पुलिस को बयान में कहा कि नीरज अक्सर शराब पीकर उसके साथ झगड़ा करता था और धमकी देता था कि वह उसके बेटे को नुकसान पहुंचा देगा।

दोस्त के घर से आरोपी की गिरफ्तारी

वारदात के बाद पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में नीरज ने अपराध कबूल किया और बताया कि गुस्से में आकर उसने मासूम की हत्या की थी। सारन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव मां को सौंप दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वारदात के समय नीरज नशे की हालत में था या नहीं।

Tags:    

Similar News