Traffic Advisory: फरीदाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर 15 अगस्त तक रोक लगा दी गई है। पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है।

Updated On 2025-08-13 16:46:00 IST

फरीदाबाद में भारी वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक।

Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में 15 अगस्त को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत शहर में आज से भारी वाहनों को दिल्ली में जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पुलिस द्वारा केवल खाद्य सामग्री, मेडिकल और जरूरत का सामान ले जाने वाली गाड़ियों को छूट दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि आज से शहर में अलग-अलग रास्तों से आने वाले गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 15 अगस्त के दिन दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी।

वाहनों को कब मिलेगी एंट्री ?
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आज से फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। जिसकी वजह से दोपहर 2 बजे से भारी वाहनों पर रोक है। बता दें कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से भारी वाहनों की एंट्री को फिर बंद कर दिया जाएगा। 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे के बाद रोक हटा दी जाएगी और भारी वाहन फरीदाबाद में एंट्री कर सकेंगे।

इन गाड़ियों को मिलेगी छूट
ट्रैफिक पुलिस ने दूध, फल, सब्ज़ी, खाद्य पदार्थ,दवाइयाँ एवं मेडिकल सप्लाई करने वाली गाड़ियों को छूट दी है। ये गाड़ियां बिना किसी रोक-टोक के शहर आ-जा सकते हैं। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस और इमरजेंसी सेवा गाड़ियां,पेट्रोल, डीज़ल, CNG ईंधन ले जाने वाली गाड़ियां और सरकारी गाड़ियों को छूट दी गई है।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

ट्रैफिक पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर, मीठापुर, मांगर चौकी नाका डेरा फतेहपुर दिल्ली, सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे, सीकरी, एनएच-19 (पलवल रोड),एलसन जेसीबी चौक पर पुलिस तैनात रहेगी।

ऐसे में इन रास्तों पर कोई भारी गाड़ी शहर में नहीं आ सकेगी। फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात की जाएगी। यहां से कोई भी भारी गाड़ियां दिल्ली में एंट्री नहीं कर पाएंगी। इसे लेकर पुलिस ने बार्डर पर भी नाकाबंदी कर दी है।

Tags:    

Similar News