Vasu garden fire: फरीदाबाद के वासु गार्डन में लगी आग, लोगों में मची अफरातफरी

Faridabad News: फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित वासु गार्डन में बृहस्पतिवार को अचानक आग लग गई। आग को देख लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया गया।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-13 15:43:00 IST

Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka

Vasu garden fire: हरियाणा के फरीदाबाद सूरजकुंड थाना क्षेत्र स्थित वासु गार्डन में बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे आचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इसी के साथ गार्डन में मौजूद कीमती फर्नीचर, कुर्सियां, टेंट आदि जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू लिया गया।

बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने गार्डन में टैंट के पीछे से आग लगा दी थी। आग को देख लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। वहीं, गार्डन में मौजूद कुछ कर्मचारी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बेकाबू आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। तभी फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। फा.र ब्रिगेट की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

आग की सूचना मिलने पर गार्डन के मालिक सुभाष बैसला मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी गार्डन के एक मजदूर ने दी और साथ यह भी बताया कि सुबह गार्डन के बाहर दो स्कूटी पर तीन युवक खड़े थे। मजदूर ने इन तीनों युवकों पर आग लगाने का शक जाताया और कहा कि युवक टेंट के पीछे से आकर पर्दों में कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर मौके से फरार हो गए। मजदूरों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पकड़ नहीं पाए।

गार्डन के मालिक ने भी इन्हीं तीन युवकों पर शक जताते हुए आग लगाने का दोषी ठहराया है। लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है क्योंकि यहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं हैं, जिससे युवकों की पहचान की जा सके। इसलिए पहचान करना मुश्किल है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ढूंढ़ लिया जाएगा और उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News