FNG Expressway: फरीदाबाद में बहुत जल्द बनेगा FNG एक्सप्रेसवे, NCR के 3 शहरों में कर सकेंगे नॉन स्टॉप सफर

FNG Expressway: फरीदाबाद में बहुत जल्द FNG एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रोजेक्ट पर यूपी सरकार के साथ मिलकर चर्चा की गई है।

Updated On 2025-07-02 16:09:00 IST

 फरीदाबाद में बहुत जल्द बनेगा FNG एक्सप्रेसवे।

FNG Expressway: फरीदाबाद में बहुत जल्द FNG एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा। प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार के साथ पिछले दिनों बैठक भी हो चुकी है। हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लोग फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के शहरों में आसानी से सफर कर सकेंगे।

गंगवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को फरीदाबाद में सेक्टर-16 सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि परियोजनाओं को लेकर PWD विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए परियोजनाओं पर तेजी से काम करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार के स्तर पर जिन फाइलों को रोका हुआ है उन्हें भी जल्द मंजूरी दी जाएगी। इनमें FNG और फरीदाबाद के पूर्व-पश्चिम के एलिवेटेड पुल बनाने की परियोजना को भी शामिल किया गया है।

मंत्री गंगवा ने अधिकारियों के साथ की बैठक
कॉन्फ्रेंस के बाद मंत्री गंगवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में परियोजनाओं की कागजी बाधाओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। परियोजना को लेकर जल्द टेंडर लगाया जा सके। FNG हाईवे को बनाने की मांग को सरकार को फाइल भेजी हुई है। मंजूरी मिलने के बाद इसका काम शुरू कर दिया जाएगा, बताया जा रहा है कि इस पर करीब 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यूपी सरकार भी करेगी सहयोग
हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों सरकार मिलकर इस परियोजना पर खर्च करेगी। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने इसका रूट बनाकर भी सरकार को भेज दिया है। मंत्री गंगवा ने कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार से भी बात हो गई, इसमें आ रही समस्याओं को ज्लद शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का 45 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।

सड़कों की क्वालिटी पर दिया जाएगा ध्यान
रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में दिसंबर महीने तक करीब पांच हजार किलोमीटर लंबाई में सड़कों पर नया कारपेट बिछाकर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। सड़कों को बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण मापदंडों का पूरा ध्यान रख जा रहा है। प्रदेश में सड़कों का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिससे जनता को बेहतर सुविधा मिलेंगी। गंगवा ने बताया कि मौजूदा समय में भी नूंह में 106 किलोमीटर लंबाई में सड़कों को सुधारे पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 525 किलोमीटर लंबाई में अलग-अलग सड़कों के कामों को लेकर मंजूरी मिल गई है।

Tags:    

Similar News