घरेलू कलह में परिवार बर्बाद: पिता ने दो बच्चों को पिलाई जहरीली कोल्डड्रिंक, खुद भी पीकर दी जान
हरियाणा के फरीदाबाद में घरेलू कलह ने एक पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। पति ने अपने दो बच्चों को जहरीली कोल्डड्रिंक पिलाई और फिर खुद भी पी ली। जानें कहां थी पत्नी।
फरीदाबाद में घरेलू कलह में बर्बाद हुआ परिवार।
घरेलू कलह में बर्बाद हुआ परिवार : फरीदाबाद के रोशन नगर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को कथित तौर पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और फिर खुद भी वह कोल्डड्रिंक पी ली। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में गहरे सदमे और शोक का कारण बन गई है।
शराब की लत से अक्सर रहता था झगड़ा
घटना पल्ला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां 34 वर्षीय मोहम्मद निजाम अपने बेटे दिलशाद (12) और बेटी शायमा (10) के साथ किराए के मकान में रह रहा था। मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के बुढेटा गांव का निवासी निजाम फरीदाबाद में ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह गंभीर मानसिक तनाव से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि शराब की लत और घरेलू विवादों के चलते दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी के चलते उसकी पत्नी खुशी तीन महीने पहले उससे अलग होकर अपनी बहन के पास रहने चली गई थी। इसके बाद निजाम ज्यादा तनाव में रहने लगा।
कमरे में खामोशी पर किराएदारों ने दी सूचना
शनिवार की रात करीब 9 बजे निजाम ने अपने दोनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक के बहाने जहरीला पेय पिला दिया और फिर खुद भी वही पी लिया। इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब पड़ोस में रहने वाले किरायेदारों को कमरे में अजीब सी खामोशी का एहसास हुआ। संदेह होने पर उन्होंने निजाम के रिश्तेदारों को फोन किया। निजाम के जीजा मोहम्मद अरफोज और पत्नी खुशी तुरंत मौके पर पहुंचे।
अस्पताल में तीनों ने तोड़ा दम
परिजनों ने तुरंत तीनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में सेक्टर-21A के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर तीनों की जान नहीं बचा सके। रविवार को इलाज के दौरान तीनों की मृत्यु हो गई। फरीदाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसकी वजह घरेलू कलह और मानसिक अवसाद मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है।