फरीदाबाद में रिश्ते तार-तार: पिता और भाई बने जान के दुश्मन, कर दी हत्या!

Murder Case: फरीदाबाद में पिता और दो भाईयों ने मिलकर छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इस आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

Updated On 2025-09-19 17:35:00 IST
फरीदाबाद में पिता और भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान।

Murder Case: फरीदाबाद के सुभाष कॉलोनी में रहने वाले एक पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर तीसरे बेटे की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इन लोगों ने युवक की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने युवक को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आदर्श नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर तुषार शर्मा के अनुसार 28 साल का कृष्णा जो एक मजदूर था। वो शराब पीने का आदी था। कृष्णा के पिता का नाम धनीराम है, जो पेशे से हलवाई है। इसके अलावा उसके दो भाई हैं, जिनके नाम सुदामा और सूरज है। यह दोनों भी मजदूरी करते हैं।

पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को कृष्णा ने बहुत शराब पी रखी थी। इसी दिन धनीराम के अलावा सूरज और सुदामा ने मिलकर कृष्णा के साथ मारपीट की। इस दौरान कृष्णा की मौत हो गई। इसके बाद इन तीनों ने एक प्लान बनाया और कृष्णा को फांसी के फंदे पर लटका दिया। ताकि लोगों को लगे कि कृष्णा ने आत्महत्या की है। इसके बाद उन्होंने खुद ही पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि कृष्णा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का मामला मानकर अपनी कर्रवाई करके 17 सितंबर को मृतक पोस्टमार्टम करा दिया। हालांकि आसपास के लोगों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई। उनसे की गई पूछताछ में उन्होंने कहा कि कृष्णा ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसके घर वालों ने उसकी हत्या की है। इसके अलावा जांच अधिकारी तुषकांत शर्मा ने भी इसे हत्या बताया है।

पुलिस ने पड़ोसियों की बात का भरोसा करके तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन जांच अधिकारी का कहना है कि अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। इसी वजह से अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News