Faridabad Murder Case: बहू की हत्या में चौंकाने वाले खुलासे, शामिल था पूरा परिवार, मर्डर से पहले ससुर ने किया रेप
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में बहू की हत्या करने वाले ससुर ने खुलासा किया है कि इस हत्याकांड में पूरा परिवार शामिल था। हत्या मामले में सास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पति अरुण अब भी फरार है।
तनु राजपूत हत्याकांड।
Faridabad Murder Case: हाल ही में फरीदाबाद में बहू की हत्या कर उसके शव को घर के बाहर बने गड्ढे में दफना दिया गया था। इस मामले में ससुर को आरोपी बनाया गया था। हालांकि अब धीरे-धीरे इस हत्या की परतें खुलने लगी हैं। खुलासा हुआ है कि ससुर ने बहू की हत्या करने से पहले उसके साथ रेप भी किया था।
इतना ही नहीं इस हत्या की साजिश काफी पहले ही रची जा चुकी थी, जिसमें महिला की सास और पति भी शामिल था। महिला की सास को गिरफ्तार किया जा चुका है और उसका पति अब भी फरार है।
पूर्व नियोजित थी बहू की हत्या
क्राइम यूनिट ने मुख्य आरोपी भूप सिंह एक बार फिर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। एक अधिकारी ने इस मामले में हुए अब तक के खुलासों की जानकारी देते हुए बताया कि ये हत्या पूर्व नियोजित थी। 15 अप्रैल को महिला की हत्या की साजिश रची गई थी। इस प्लान में महिला की सास और पति भी शामिल थे।
पति ने खाने में मिलाईं नींद की गोलियां
मुख्यारोपी ने खुलासा किया कि 15 अप्रैल को प्लान के मुताबिक पीड़िता की सास को शादी समारोह में उत्तर प्रदेश के एटा भेज दिया गया था। 21 अप्रैल की रात अरुण ने अपनी बहन और पत्नी के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। दोनों अपने-अपने कमरों में जाकर सो गईं।
हत्या से पहले ससुर ने किया रेप
प्लान था कि ससुर अकेले बहू की हत्या करेगा। इसके कारण पति ग्राउंड फ्लोर पर चला गया। देर रात ससुर भूप सिंह अपनी बहू के कमरे में पहुंचा। इस समय उसकी बहू नींद की गोलियां खाने के कारण बेहोशी की हालत में थी। ससुर ने उसकी हत्या करने से पहले बहू के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। ये बात उसने अपनी पत्नी और बेटे को नहीं बताई।
हत्या को छुपाते रहे ससुरालीजन
बहू की हत्या करने के बाद उसने अपने बेटे को ऊपर वाले कमरे में बुलाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को उठाकर गली में खोदे गए गड्ढे में डाल दिया। उन्होंने इस गड्ढे को ईंट और पत्थर से भर दिया। दो महीने तक महिला का शव गड्ढे में छिपा रहा। ससुराल वालों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट करा दी और उसे लापता बताते रहे।