On Wheels Service: फरीदाबाद में शुरू होगी ऑन व्हील्स सर्विस, मरीजों को घर बैठे मिलेगी इलाज की सुविधा, पढ़ें पूरी डिटेल
On Wheels Service: फरीदाबाद में मरीजों को घर बैठे इलाज की सुविधा दी जाएगी। ESIC मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की तरफ से 'ऑन व्हील्स सेवा के तहत यह किया जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
On Wheels Service: फरीदाबाद में ESIC मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की तरफ से 'ऑन व्हील्स सेवा' की शुरूआत की जाएगी। ऑन व्हील्स सेवा की सहायता से मरीजों को घर बैठे इलाज और टेस्ट की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के तहत दो मोबाइल मेडिकल वैन घर पर मरीजों को इलाज से सहायता देंगी। वैन में मेडिकल से जुड़ी हर तरह की सुविधा होगी। वैन में दवा, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और ICU उपकरण, इन्फ्यूजन पंप, सिरिंज ड्राइवर, और ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाएं होंगी।
टेस्ट के बाद रिपोर्ट होगी तैयार
ऑन व्हील्स सेवा का लाभ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों और जरुरतमंद लोगों को भी इसका फायदा होगा। अगर कोई मरीज अस्पताल जाने की हालत में नहीं तो उसे घर बैठे इलाज मिलेगा।मौके पर ही टेस्ट करके रिपोर्ट भी तैयार की जा सकेगी। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल मोबाइल यूनिट का मकसद लोगों को बेहतर सुविधा देना है। जहां भी जरुरत होगी, वहां पर इन वैन्स की सुविधाएं दी जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इलाके के अनुसार दिन भी तय किए जाएंगे।
आपातकाल स्थिति में मिलेगी सुविधा
अधिकारियों का कहना है कि कई बार कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी बीमार हो जाते हैं। लेकिन दूर होने की वजह से कर्मचारी अस्पताल नहीं जा पाते हैं। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल मोबाइल यूनिट की सहायता ली जाएगी। कर्मचारियों का इलाज होगा और उन्हें दवाई भी दी जाएगी। मेडिकल मोबाइल वैन आपातकाल की स्थिति में भी सहायक होगी, जिसकी वजह से घायलों का मौके पर इलाज हो सकेगा।
सर्विस कब होगी शुरू ?
बताया जा रहा है कि दो बसों के साथ मेडिकल मोबाइल वैन को शुरू किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन डॉक्टर एके पांडे के मुताबिक मेडिकल मोबाइल यूनिट की शुरुआत जुलाई के दूसरे सप्ताह की जाएगी। इस सर्विस से कर्मचारियों और उनके परिजनों को फायदा होगा।