Musical Fountain: फरीदाबाद के इस पार्क में दोगुना होगा घूमने का मजा, म्यूजिकल फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र

Faridabad Musical Fountain: फरीदाबाद के लेजर वैली पार्क में करोड़ों की लागत से म्यूजिकल फव्वारा बनाया गया है। पार्क में आने वाले लोगों के लिए यह फव्वारा आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Updated On 2025-08-05 07:50:00 IST

फरीदाबाद के पार्क में बना म्यूजिकल फव्वारा।

Faridabad Musical Fountain: फरीदाबाद के NIT एरिया के डबुआ कॉलोनी में लेजर वैली पार्क है। इस पार्क में एक म्यूजिकल फव्वारा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस म्यूजिकल फव्वारे पर करीब 3.88 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक सतीश फागना ने इसका उद्घाटन भी किया है। फव्वारे की देखरेख की जिम्मेदारी 2028 तक इसे तैयार करने वाली एजेंसियों को सौंपी गई है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों का बजट स्वीकार किया है।

घूमने का बेहतरीन विकल्प बनेगा
उद्घाटन के मौके पर मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह म्यूजिकल फव्वारा पार्क की सुंदरता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। म्यूजिकल फव्वारा लोगों के लिए मनोरंजन के तौर पर भी काम करेगा। इसके अलावा यह पार्क लोगों के लिए सैर-सपाटे का बेहतरीन विकल्प बनेगा।

सीएम सैनी 250 करोड़ रुपये को दी मंजूरी
बताया जा रहा है कि NIT एरिया में पीना का मीठा पानी आता है जो काफी लंबे समय से गंभीर समस्या बना हुआ है। इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लिया है। ऐसे में सीएम सैनी ने बेहतर पानी की सप्लाई के लिए 250 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है, जिसे अगले साल तक पूरा करने की संभावना जताई गई है।

पाइप लाइन बिछेगी
विधायक सतीश फागना का कहना है कि पानी निकासी समस्या को सुलझाने के लिए करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस सुविधा से बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या नहीं होगी। इस मौके पर वार्ड नंबर 10 के पार्षद भगवान सिंह, पार्षद गायत्री देवी, निगम पार्षद जयवीर खटाना, निगम पार्षद संदीप भड़ाना और एफएमडीए के अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री ने करवाया था निर्माण
ऐसा कहा जाता है कि लेजर वैली पार्क का निर्माण पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने करवाया था। लेकिन 2014 के बाद पार्क की स्थिति काफी खराब हो गई। जिसे देखते हुए पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने निगमायुक्त लेटर लिखा था। लेटर में कहा गया था कि यह पार्क फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण को दे दिया जाए। फिर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 5 जनवरी साल 2022 में लेजर वैली पार्क हैंडओवर करने को लेकर नगर निगम को लेटर लिखा था। इन सब प्रक्रिया के बीच पार्क के फव्वारे कई सालों तक खराब पड़े थे। लेकिन अब एजेंसियों द्वारा पार्क का रखरखाव किया जाएगा।

Tags:    

Similar News