Faridabad Murder: फरीदाबाद में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में दो आरोपियों ने अपने दोस्त पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस वारदात को मृतक के दोस्तों ने अंजाम दिया है। दोनों आरोपी दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 साल के गुल्लू उर्फ दादा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि गुल्लू अपने दोस्तों योगेश और पवन बीती देर रात करीब 12 बजे ब्रेजा कार में बैठकर शराब पी रहा था। जब उनकी गाड़ी भनकपुर गांव के जाट चौक से गुजरी तो उसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि योगेश और पवन ने गुल्लू पीटना शुरू कर दिया, जिसके वजह से गुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित
मामले के बारे में तब पता लगा जब गांव वालों ने आज सुबह शव देखा, जिसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि दोनों आरोपियों योगेश और पवन को पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अब तक पता नहीं चल पाया है कि किस बात को लेकर मृतक के साथ आरोपियों ने झगड़ा किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।