Faridabad Old Markets: फरीदाबाद के पुराने बाजारों की बदलेगी सूरत, जयपुर की तर्ज पर होगा विकास, मिलेंगी ये सुविधाएं

Faridabad Old Markets: फरीदाबाद में पुराने बाजारों को नया लुक देने के लिए नगर निगम की बैठ हुई है। बैठक में निगम ने बाजारों में पार्किंग, शौचालय जैसी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है।

Updated On 2025-06-12 10:42:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Faridabad Old Markets: फरीदाबाद नगर निगम की ओर से पुराने बाजारों को अब आधुनिक बनाया जाएगा। नगर निगम की ओर से शहर के चारों बाजारों को चिन्हित करने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना को लेकर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा पार्षदों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। पुराने बाजारों को फिर से नया लुक देने के लिए नगर निगम तेजी से काम कर रहा है।

बाजार का समय तय किया जाएगा
बल्लभगढ़ के बाजार को जयपुर के बापू बाजार की तरह मॉडल बनाया जाएगा। बाजारों में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा, इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय भी बनाए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि बापू बाजार सुबह 11 बजे खुलता है और रात 10 बजे बंद हो जाता है। इसी तरह फरीदाबाद के बाजारों का भी समय तय किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाएगा।

शौचालय और पार्किंग की होगी व्यवस्था
निगम के मुताबिक शहर के सबसे पुराने बाजार NIT एक में करीब 3 हजार दुकान है। यहां हर दिन 10 हजार से ज्यादा ग्राहक समान खरीदने के लिए आते हैं। दुकानदारों की ओर से सरकार को हर दिन लाखों रुपये का टैक्स दिया जाता है। लेकिन बावजूद भी मार्केट में न तो पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। एनआईटी एक मार्केट एसोसिएशन की तरफ से कईं बार शौचालय बनवाने के लिए निगम को लेटर भी लिखा जा चुका है। लेकिन अब तक भी शौचालय नहीं बनवाया गया है।

जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा
ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ बाजार में भी ग्राहक और दुकानदार सुविधाओं की कमी की वजह से परेशानियों का सामना करते हैं। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 300 से ज्यादा दुकाने हैं, जिसमें फल मार्केट सबसे बड़ी है। हर दिन इस मार्केट में 5000 लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं। लेकिन बाजार में शौचालय की सुविधा नहीं है।

इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था ना होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी तरह बल्लभगढ़ की मार्केट में शहर के सबसे पुराने बाजारों में शामिल है। यहां के बाजारों में कई गांव के लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं। निगम आयुक्त के साथ बैठक के दौरान सभी मुद्दों को रखा गया था। ताकि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान हो सके।

Tags:    

Similar News