Greenfield Expressway: फरीदाबाद में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मजदूर की मौत, कपंनी के 3 अधिकारियों पर FIR दर्ज
Faridabad Greenfield Expressway Case: फरीदाबाद में मजदूर की मौत के मामले में कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
फरीदाबाद में 3 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज।
Faridabad Greenfield Expressway Case: फरीदाबाद में मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने कंपनी के 3 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बताया जा रहा है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने के दौरान एक मजदूर की पिलर से गिरकर मौत हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कंपनी के 3 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पूरा मामला फरीदाबाद के मोहना गांव का बताया जा रहा है। दरअसल फरीदाबाद शहर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(जेवर) से कनेक्ट करने के उद्देश्य से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस बनाने का काम चल रहा है। यह एक्सप्रेस-वे 31 किलोमीटर लंबा है, जो सेक्टर-65 से शुरू होकर 12 गांवों से होते हुए जेवर तक जाएगा। जांच में सामने आया है कि गांव के पास एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूर 70 फीट की ऊंचाई से गिर गए थे। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कैसे हुआ था हादसा?
अमृतसर के रहने वाले बलदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मोहना गांव में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज बनाया जा रहा है। 19 जुलाई की सुबह उनका बेटा प्रिंस पाल और ओम कार दोनों पिलर पर शटरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके पैरों के नीचे लगी टीन गिर गई और दोनों करीब 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।
परिजनों का आरोप है कि कंपनी की ओर से दोनों मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। बता दें कि हादसे में प्रिंस पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओम कार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 3 अधिकारियों असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजकुमार, सिविल इंजीनियर अभय, सेफ्टी डिपार्टमेंट मैनेजर कशिश अहलुवालिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।