Bridge: फरीदाबाद का ये चौक होगा जाममुक्त, FMDA ने शुरू किया पुल-नाला निर्माण कार्य

Faridabad Bridge: फरीदाबाद के नीलम-बीके चौक नाले पर पुल बनाया जाएगा। इसके अलावा नाले को भी पक्का किया जाएगा। FMDA ने इसे लेकर पहले फेज का काम शुरू कर दिया है।

Updated On 2025-10-16 07:40:00 IST

फरीदाबाद में नीलम बीके चौक नाले पर बनेगा पुल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Bridge: फरीदाबाद के नीलम-बीके चौक को सबसे व्यस्त इलाकों में से एक माना जाता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की तरफ से यहां रहने वाले लोगों के लिए राहत भरा फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सड़क के साथ बने नाले को सीमेंटेड बनाया जाएगा। इसके साथ ही नाले पर पुल भी बनाया जाएगा, ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल सके। इस योजना को लेकर FMDA ने काम शुरू कर दिया है।

FMDA का कहना है कि बीके से नीलम चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर करीब 800 मीटर लंबा बरसाती पानी के निकासी का नाला बना हुआ है। यह नाला काफी साल पुराना है, जिसकी वजह से यह गंदगी से भरा रहता है। बारिश के दौरान नाला ओवरफ्लो हो जाता है और गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते पर रोज करीब 20 हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन नाले के दोनों तरफ जलभराव होने और रास्ता संकरा होने की वजह से ट्रैफिक की समस्या बन जाती है। FMDA ने हालातों को देखते हुए नाले को पक्का करके उस पर नया पुल बनाने का फैसला किया है।

पहले फेज का काम शुरू

पहले फेज में नाले के आसपास लगे पेड़ों को काटना शुरू कर दिया गया है। नाले के दोनों तरफ पेड़ों को हटाया जा रहा है। पाइप की सहायता से पानी निकासी की जा रही है। इसके अलावा नीलम बीके रोड पर ट्रैफिक से छुटकारे के लिए नीलम सिनेमा के पास पुल बनाया जाएगा। इस पुल की सहायता से अजरौंदा चौक की तरफ से बीके-हार्डवेयर चौक की तरफ जाने वाले नीलम चौक के पास बनी पुलिया से सर्विस रोड की तरफ टर्न कर सकेंगे। इससे गाड़ियों का आवागमन बेहतर हो सकेगा।

नाले को पक्का करने का काम FMDA द्वारा तेजी से शुरू कर दिया गया है। पेड़ों को काटने के साथ-साथ नाले को साफ करने का काम भी किया जा रहा है। FMDA द्वारा यह काम 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम के पूरा हो जाने के बाद वाहन चालकों के साथ-साथ आस-पास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फायदा होगा।

FMDA के अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया ने कहा, 'नाले को पक्का करने का काम शुरू कर दिया गया है। जेसीबी से सफाई चल रही है। इसे पहले से थोड़ा चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे जल निकासी बेहतर हो सके।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News