Faridabad cyber crime: यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन का दिया झांसा, 90,000 ठगे, आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद के एक आरोपी ने यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन का झांसा देकर 90,000 रुपए की ठगी की। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
चैनल के व्यूवर्स बढ़ाने के नाम पर 90,000 ठगे।
Faridabad cyber crime: फरीदाबाद में चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन के नाम पर युवक से 90,000 रुपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाता था और उनसे मोटी रकम ऐंठता था।
सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाने के नाम पर ठगी
साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विक्रम के तौर पर की है। आरोपी ने बी.ए किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
ऐसे हुआ खुलासा
सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बना रखी थी, जिससे लोगों को अपना शिकार बनाता था। यूट्यूब चैनल के मॉनिटाइजेशन का झांसा देकर ठगी को अंजाम देता था। वहीं, नेहरू कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह अपने चैनल का मॉनिटाइजेशन करना चाहता था, इसलिए उसने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी ऑफिशियल_0001 मोनेटाइज से संपर्क किया। आरोपी ने 99 हजार की मांग की। उसके बाद आरोपी ने अलग-अलग नंबर से क्यूआर कोड भेज कर 90,500 रुपए युवक से ठग लिए।
फेक आईडी से बनाता था शिकार
ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी विक्रम को दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों को झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के दोस्त लक्ष्मण को भी रिमांड पर लिया जा चुका है। सबूतों के आधार पर आरोपी विक्रम को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।