घरेलू कलह: पति से झगड़े के बाद फरीदाबाद में महिला बेटी संग नाले में कूदी, जानिए लोगों ने क्या किया
बेटी की चीख सुनकर पति और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मां-बेटी को नाले से बाहर निकाला। बेटी सुरक्षित है, जबकि महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में भर्ती महिला।
फरीदाबाद में घरेलू विवाद ने मंगलवार की रात को एक दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया। फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ गोछी ड्रेन के गंदे नाले में छलांग लगा दी। हालांकि, उनके पति और कुछ स्थानीय लोगों की बहादुरी से मां-बेटी को बचा लिया गया।
सब्जी खरीदने जाते समय उठाया भयावह कदम
अजीत कुमार पांडे मंगलवार रात को अपनी पत्नी मीरा देवी और बेटी सोनाक्षी के साथ सब्जी खरीदने निकले थे। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन गोछी ड्रेन के पास पहुंचते ही मीरा देवी ने अचानक अपनी बेटी को पकड़ा और नाले में कूद गईं। यह देखकर अजीत कुमार के होश उड़ गए, जो उनसे कुछ कदम आगे चल रहे थे। बेटी की चीख सुनकर जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों मां-बेटी गंदे पानी में डूब रही थीं। अजीत कुमार ने बिना समय गंवाए नाले में छलांग लगा दी।
पति और स्थानीय लोगों की बहादुरी
अजीत कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी को बचाने की कोशिश शुरू की, कुछ स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़े। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। बेटी सोनाक्षी सुरक्षित थी, लेकिन मीरा देवी सदमे और घबराहट के कारण बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। मीरा देवी के पति अजीत ने बताया कि घर से निकलते समय उनकी पत्नी कुछ बड़बड़ा रही थी और उनकी बेटी ने भी कहा था कि मम्मी हमें लेकर नाले में कूदेगी, लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।
गोछी ड्रेन में 28 अगस्त को तीन दोस्तों की डूबकर मौत हो चुकी
बता दें कि गोछी ड्रेन में 28 अगस्त को एक कार समेत तीन दोस्तों की डूबकर मौत हो चुकी है। उस भयानक हादसे के बाद, फरीदाबाद की मेयर ने नाले पर सुरक्षा के लिए जाल लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह लापरवाही साफ तौर पर दिखती है, क्योंकि यह नाला अभी भी खुला पड़ा है और इससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।