Bulldozer Action: फरीदाबाद के अरावली में अवैध इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, 4 सेक्टरों में होगी कार्रवाई

Bulldozer Action in Faridabad: फरीदाबाद के अरावली क्षेत्र के 4 सेक्टरों में बुलडोजर चलेगा। इसे लेकर वन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रहीं हैं।

Updated On 2025-07-22 14:53:00 IST

अंबाला अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर। 

Bulldozer Action in Faridabad: फरीदाबाद में वन विभाग की ओर से अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वन विभाग जल्द ही अवैध निर्माण से जुड़े मालिकों को जगह खाली करने का नोटिस जारी करेगा। वन विभाग शहर के अरावली क्षेत्र में  पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (PLPA) की जद में आने वाले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) 4 सेक्टरों में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाएगा।

HSVP ने मांगी जमीन

जानकारी के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि विभाग की ओर से HSVP के अधिकारियों से दूसरी जमीन की मांग की है। विभाग का कहना है कि अगर HSVP जगह उपलब्ध करवा देगा, तो सेक्टरों में बने अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई रद्द हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में पहले फेज में 240 निर्माणों को गिराया गया था। अब दूसरे फेज की कार्रवाई की जाएगी।

कौन से 4 सेक्टरों में चलेगा बुलडोजर ?
दूसरे फेज में अरावली क्षेत्र में बने सेक्टर-21सी, 44, 45, 46 के निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग फिलहाल निर्माणों को चिन्हित कर रहा है। चिन्हित हो जाने के बाद संबंधित लोगों को जगह खाली करने का नोटिस दिया जाएगा। ऐसा माना गया है कि यह सेक्टर रिहायशी सेक्टर है। इन सेक्टरों में 8 से 10 बहुमंजिला सोसाइटी बनी हुई हैं, कार्रवाई होने पर लोग भी काफी प्रभावित होंगे।

4 सेक्टर PLPA में शामिल
सेक्टर-21सी, 44, 45 और 46 सभी PLPA में शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सूरजकुंड मेला परिसर, सूरजकुंड दिल्ली रोड और जिमखाना क्लब भी PLPA में शामिल हैं, सभी को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया गया है। HSVP के 4 सेक्टर PLPA में शामिल हैं, इनमें जितने भी अवैध निर्माण है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News