सिरसा में लुटेरी दुल्हन गिरोह पकड़ा: दुल्हन के मां-बाप और रिश्तेदार सब फर्जी, दो लाख में रिश्ते का सौदा, शादी के पांच दिन बाद भाग जाती थी
हरियाणा के सिरसा में लुटेरी दुल्हन गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस जांच में दुल्हन, उसके मां-बाप और रिश्तेदार सब फर्जी निकले। बिचौलिये को राजस्थान पुलिस ले गई।
सिरसा में लुटेरी दुल्हन गिरोह पकड़ा : हरियाणा के सिरसा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चल रही शादी में राजस्थान पुलिस ने अचानक छापा मारकर फर्जी विवाह रचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह पूरा मामला हरियाणा के डबवाली कस्बे का है, जहां रविवार को एक दिव्यांग युवक की शादी हो रही थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन ऐन वक्त पर राजस्थान पुलिस वहां पहुंच गई और शादी में शामिल एक बिचौलिए को हिरासत में ले लिया।
पहले भी कई शादियां करवाकर ठगी कर चुका है बिचौलिया
राजस्थान पुलिस की टीम ने शादी समारोह में बिचौलिये रेशम सिंह को पहचानकर दबोच लिया। वह पिछले एक साल से फरार था और बीकानेर जिले के कोलायत थाने में उसके खिलाफ 27 मार्च 2024 को एक मामला दर्ज है। पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ा, शादी में मौजूद मेहमानों और परिवारजनों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आरोपी रेशम सिंह मूल रूप से पंजाब के बठिंडा जिले का रहने वाला है और वर्तमान में डबवाली के सुंदर नगर में किराए पर रह रहा था। राजस्थान पुलिस के अनुसार वह इससे पहले भी कई फर्जी शादियों को अंजाम दे चुका है। उसका तरीका यह था कि वह ऐसे लड़कों को टारगेट करता जिनकी शादी में मुश्किलें आ रही हों। पहले शादी के नाम पर रकम ऐंठते और शादी के पांच दिन बाद लड़की गहने या नकदी लेकर ससुराल से फरार हो जाती।
दुल्हन के नाम तक नहीं बता पाए फर्जी मां-बाप
जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिस दुल्हन की शादी हो रही थी, उसके साथ आए कथित माता-पिता और रिश्तेदार न तो उसका नाम जानते थे और न ही एक-दूसरे को। पूछताछ में साफ हुआ कि ये सभी लोग फर्जी थे। दुल्हन के तथाकथित माता-पिता उसका नाम तक नहीं बता पाए। पुलिस को शक हुआ और हरियाणा पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया।
दो लाख रुपये में तय हुआ रिश्ता, एक लाख एडवांस दिए
पंजाब के मोगा जिले के नवाचंद गांव का रहने वाला दूल्हा दिव्यांग है। उसकी शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में एक महिला बीरपाल ने उसके मौसा से संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि वह उसकी शादी करवा सकती है। परिवार ने हामी भर दी और सौदा दो लाख रुपये में तय हुआ। एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए और शादी की तारीख तय कर दी गई। शादी तय होने के बाद बीरपाल ने शनिवार शाम को दोबारा फोन कर डेढ़ लाख रुपये और मांगे। दूल्हे के परिवार ने इनकार किया तो वह मान गई। रविवार को शादी के लिए मोगा से बारात डबवाली पहुंची। मिठाई, कपड़े और अन्य सामग्री खरीद ली गई थी, लेकिन इसी बीच राजस्थान पुलिस ने छापा मार दिया।
बिचौलिये को ले गई राजस्थान पुलिस, दुल्हन को हरियाणा पुलिस ने छोड़ा
राजस्थान पुलिस ने बिचौलिये को हिरासत में ले लिया जबकि लड़की और उसके साथ आए फर्जी रिश्तेदारों को हरियाणा पुलिस ने थाने बुलाया। जांच के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया और उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच राजस्थान पुलिस द्वारा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर अन्य लोगों को भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा।