Chandigarh News: चंडीगढ़ PGI में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 73 पदों को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रकिया
Chandigarh PGI: चंडीगढ़ पीजीआई में 73 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नई भर्तियों को मंजूरी मिल गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद इन पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Chandigarh PGI: चंडीगढ़ पीजीआई में 73 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नई भर्तियों को लेकर मंजूरी मिल गई है। इसे लेकर हाल ही में गवर्निंग बॉडी की बैठक में हुई थी। बैठक में इन पदों को पीजीआई के अलग-अलग डिपार्टमेंट में नॉन-डीएम/एमसीएच वर्ग के डॉक्टरों के लिए मंजूरी दी गई है। ऐसा सामने आया है कि पहले गवर्निंग बॉडी इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय के पास वित्तीय विवरण के साथ भेजा जाएगा। वित्त मंत्रालय के मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पीजीआई प्रशासन की ओर से कहा गया है कि नए डॉक्टरों की नियुक्ति होने से मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मरीजों को जल्द मिलेगा इलाज
ऐसा माना जाता है कि PGI एक मुख्य रैफरल अस्पताल के तौर पर जाना जाता है। PGI में उत्तर भारत के कई राज्यों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाना जरूरी हो गया है। नई भर्तियां होने से मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा और डॉक्टरों पर भी काम का बोझ नहीं बढ़ेगा। एडवांस्ड आई सेंटर (AIC) के तहत बच्चों के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) में अब 6 नए सीनियर डॉक्टरों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से इस यूनिट में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की लोग मांग कर रह थे।
कब शुरू होगी भर्तियां ?
मौजूदा समय में 8 बेड की HDU यूनिट में केवल तीन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें 24 घंटे मरीजों की देखभाल की जा रही है। विभाग का कहना है कि नवजात शिशुओं में रेटिनोपैथी ऑफ प्री मेच्योरिटी (ROP), रेटिना की बीमारियों, मोतियाबिंद और ग्लूकोमा की समस्याएं देखी जा रही है। HDU यूनिट में ऐसे बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इसलिए डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। PGI प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय भी इन पदों पर सहमति दे देगा। जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरु हो जाएगी।