हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी फरवरी-मार्च परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई तिथि

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन तीन दिसम्बर कर सकते हैं।

Updated On 2024-11-27 19:50:00 IST
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड। 

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 नवम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर तीन दिसम्बर कर दिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया है।

3 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क करें आवेदन

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरूकुल, विद्यापीठों के मुखिया बिना विलम्ब शुल्क सहित तीन दिसम्बर तक आवेदन करना सुनिश्चित करें। 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित चार से नौ दिसम्बर तथा 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 10 से 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवाया जा सकता है। विद्यालय, गुरूकुल, विद्यापीठ परीक्षार्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर लॉगिन करें। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन आवेदन में सही विवरण भरे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी सम्बन्धित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश दिए कि उनके द्वारा जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए। आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी।

Similar News