महिला हैंडबॉल: हरियाणा की नेशनल टीम सेमीफाइनल में, मध्य प्रदेश को हराकर दर्ज की शानदार जीत

कोच ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों के अनुशासन, कड़ी मेहनत और एकजुटता को दिया। उन्होंने कहा कि इसी भावना से टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम चैंपियनशिप जीतेगी।

Updated On 2025-07-02 17:50:00 IST

हरियाणा की हैंडबाल महिला टीम।

गुजरात के भुज शहर में चल रही 54वीं एचएफआई सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराकर यह गौरव हासिल किया है। यह चैंपियनशिप 28 जून से 3 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने हरियाणा की टीम को इस महत्वपूर्ण जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई दी है।

मेहनत और अनुशासन से मिली सफलता

हरियाणा टीम के कोच विवेक खरकिया ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दमदार खेल का प्रदर्शन कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि टीम की इस उपलब्धि के पीछे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और एकजुटता का बड़ा हाथ है।

टीम की कोचिंग टीम में राजू नाथूवास (मुख्य कोच) के साथ अंजु बलजोत और सुदेश कालुवाला (सहायक कोच) शामिल रहे। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सोनिया लितानी ने बखूबी निभाई। यह चैंपियनशिप हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें देश भर की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

अनुशासन, मेहनत और एकजुटता से तय किया सफर

हरियाणा टीम की इस शानदार उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और राज्य के लोगों में खुशी का माहौल है। कोच विवेक खरकिया ने इस बात पर जोर दिया कि टीम ने जिस अनुशासन, कड़ी मेहनत और एकजुटता के साथ अब तक का सफर तय किया है, वही आगे भी उनकी जीत की कुंजी साबित होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम इसी प्रदर्शन को सेमीफाइनल और फाइनल में भी दोहराएगी।

कोच खरकिया ने यह भी कहा कि हरियाणा की हैंडबॉल टीम अपनी खेल प्रतिभा के दम पर लगातार देश के लिए पदक जीतने का काम कर रही है, जिससे प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है। हरियाणा की महिला हैंडबॉल टीम की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हैंडबॉल कोच नरेश बलोदा, परवीन दनोदा, विजय कोटियां, डॉ. आकाश परमार और सुमित कोटियां सहित खेल जगत से जुड़े कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी टीम को बधाई दी है और उनके आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

अब सभी की निगाहें सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां हरियाणा की टीम फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी। टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं ताकि वे चैंपियनशिप जीतकर राज्य का नाम और ऊंचा कर सकें। यह जीत न केवल टीम के लिए, बल्कि हरियाणा में हैंडबॉल के खेल के लिए भी एक बड़ा प्रोत्साहन है। 

Tags:    

Similar News