अतिक्रमण के खिलाफ MCD की कार्रवाई: 40 से ज्यादा झुग्गियां गिराईं, 140 खतरनाक बिल्डिंगों पर लटक रही एक्शन की तलवार
Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम ने एक्शन लेते हुए सदर और चांदनी चौक जोन में 40 से ज्यादा झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। शहादरा उत्तरी और दक्षिणी जोन में 140 से ज्यादा खतरनाक बिल्डिंगों पर एक्शन की तलवार लटक रही है।
Delhi MCD: दिल्ली में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। बीते दिन नगर निगम के अधिकारियों ने सदर और पहाड़गंज जोन से आजाद मार्केट, पुल मिठाई, चांदनी चौक, सदर बाजार और सिविल लाइंस में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की और अवैध कब्जों को हटाया। नगर निगम की अतिक्रमणरोधी टीम ने सड़क किनारे बनी 40 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर उनका सामान भी जब्त कर लिया।
इन इलाकों में 40 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त
दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इन इलाकों से काफी समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में आजाद मार्केट, सदर बाजार, चांदनी चौक, सिविल लाइन समेत तमाम इलाके शामिल हैं। इसे देखते हुए दिल्ली एमसीडी ने एक्शन लिया और इन इलाकों में सड़कों पर बनी 40 से ज्यादा झुग्गियों को खत्म कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सड़कों से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण
वहीं दूसरी ओर दिल्ली नगर निगम की तरफ से शाहदरा उत्तरी जोन में भी एक्शन लिया गया। एमसीडी की रखरखाव विभाग सामान्य ब्रांच और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तक सड़क से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।
140 से ज्यादा बिल्डिंग पर लटक रही एक्शन की तलवार
वहीं हाल ही में चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत होने वाले इलाके दयालपुर में खतरनाक बिल्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शाहदरा उत्तरी और दक्षिणी जोन में 140 से ज्यादा खतरनाक बिल्डिंग की पहचान की गई है। खतरनाक इमारत और अवैध निर्माण पर जल्द एक्शन लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Police: अब चालान कटने के साथ फ्री गिफ्ट भी मिलेगा, बाइक चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान
(Edited By: Deepika)