Delhi Weather: हरियाणा में होगी बारिश, जानिये 3 दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग ने 20 से 22 दिसंबर के बीच पंजाब और हरियाणा में बारिश के लिए संभावना जताई है। साथ ही, दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया है। पढ़िये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल...
दिल्ली में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी।
देश की राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा होने से ट्रेनें और फ्लाइट्स का परिचालन प्रभावित हो रहा है, वहीं सड़कों पर भी जाम की स्थिति देखी जा रही है। फिलहाल राहत की बात यह है कि दोपहर को धूप निकल रही है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो एक ऐसा पश्चिमी विक्षोभ बनने जा रहा है, जिसकी वजह से न केवल दिल्ली बल्कि समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में आ जाएगा।
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा समेत आसपास के राज्यों में 19 से 21 दिसंबर के बीच कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस अवधि के बीच दृश्यता कम रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिससे उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गिलगिट और बाल्टिस्तान में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज भी सुबह कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 79 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। वहीं 230 से अधिक फ्लाइट्स के संचालन में देरी हुई। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 19 से 21 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में यात्रियों के लिए परेशानी बनी रहेगी।
हरियाणा में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही, 20 से 22 दिसंबर के बीच राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक शिवेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगले एक सप्ताह में ठंड बढ़ेगी, लिहाजा सतर्कता बरतना आवश्यक है। विशेषकर राजमार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को विशेष सावधानी रखनी चाहिए। गाड़ियों को हेडलाइट, फॉग लाइट और चारों इंडिकेट चलाकर चलना चाहिए ताकि हादसे की आशंका को टाला जा सके।