Air Pollution: वायु प्रदूषण की वजह से बंद नहीं करने पड़ेंगे स्कूल, सरकार ने लिया ये फैसला

दिल्ली में हर साल सर्दी बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसकी वजह से स्कूलों की छुट्टियां करनी पड़ती हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने ऐसी योजना बनाई है, जिसके चलते स्कूल बंद करने की नौबत न आए।

Updated On 2025-12-19 15:01:00 IST

आशीष सूद ने किया बड़ा ऐलान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ 10 महीनों में सबसे ज्यादा नहीं हुआ है। दिल्ली का अपना खुद का कोई मौसम नहीं है। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने में आसपास के राज्यों की भी अहम भूमिका है। इस बीच उन्होंने एक घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा विभाग ने 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफाई लगाने का टेंडर जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट क्लास में शुद्ध हवा भी मिलेगी।

इस बीच उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज पर भी निशाना साधा। उन्होंने सौरभ भारद्वाज को बेरोजगार बताते हुए कहा कि वह हर वक्त वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बोलते रहते हैं। AAP के नेता कहते हैं कि AQI मीटरों को ग्रीन बेल्ट में लगाया गया है। लेकिन वह लोग अपनी तरफ बिल्कुल नहीं देखते, साल 2018 में 20 AQI मीटरों को लगाया गया था, जिसमें से 30 फीसदी को ग्रीन बेल्ट में लगाया गया था। क्योंकि उस वक्त इनका उद्देश्य प्रदूषण को कम करना नहीं था। इसके बाद उन्होंने CAG की रिपोर्ट भी दिखाई।

आशीष सूद ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के बेरोजगार नेता कहते हैं कि केजरीवाल odd -even जैसी योजना लाए थे। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स कहती है कि इससे प्रदूषण बिल्कुल भी कम नहीं हुआ था। ठीक इसी तरह से इन लोगों ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ की बात कही थी। जबकि इस योजना से भी कोई लाभ नहीं हुआ था और यह मैं नहीं कह रहा हूं। ऐसा DPCC ने कहा था। यह लोग जो भी करते थे सिर्फ पीआर के लिए करते थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आगे कहा कि इस योजना में भी 45 करोड़ की सब्सिडी देनी थी, जो कि इन लोगों ने नहीं दी और उसका पैसा आज हमारी सरकार दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है। इसे खत्म करने के लिए लंबे समय की प्रशासनिक योजना चाहिए।

Tags:    

Similar News