Police vs Satta King: सट्टा किंग बनने की चाह में ठुकराया 'प्यार'? महिला डीएसपी पर आरोप
महिला डीएसपी और होटल कारोबारी के बीच हाईप्रोफाइल ड्रामे में अब सट्टा किंग की एंट्री हो चुकी है। कारोबारी की पत्नी के आरोपों पर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। पढ़िये पूरा मामला...
महिला डीएसपी पर सट्टा चलाने के लिए दबाव डालने का लगा आरोप।
छत्तीसगढ़ में महिला डीएसपी और होटल कारोबारी के बीच हाईप्रोफाइल ड्रामे की जांच के दौरान नाटकीय खुलासे हो रहे हैं। कारोबारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि महिला डीएसपी ने उसके पति पर महादेव सट्टा ऐप चलाने का दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद उनके बीच संबंध में दरार आई। उधर, महिला डीएसपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। बहरहाल, दोनों पक्षों को सुनने के बाद पूरे मामले की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल कारोबारी दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि महिला डीएसपी ने दंतेवाड़ा में महादेव सट्टा ऐप चलाने के लिए दबाव बनाया था। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो उसने 12 दिसंबर को आईजी अमरेश मिश्रा को लिखित शिकायत दी। शिकायत में दावा किया कि महादेव सट्टा ऐप न चलाने की वजह से ही महिला डीएसपी नाराज हो गई और बातचीत बंद हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रायपुर के ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी राठौर ने 17 दिसंबर को कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन के बयान दर्ज किए थे। 18 दिसंबर को डीएसपी कल्पना वर्मा, उनके पिता हेमंत वर्मा और भाई राकेश वर्मा का बयान दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि दोनों के पक्षों के बयानों की जांच कर तथ्यपरक रिपोर्ट तैयार कर आला अधिकारियों को भेजी जाएगी।
पिटाई वाला वीडियो हो रहा वायरल
होटल कारोबारी दीपक टंडन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग दीपक टंडन की पिटाई करते दिख रहे हैं, जबकि वे कुछ भी विरोध नहीं कर रहे हैं। इससे पहले महिला डीएसपी और दीपक टंडन की चैट भी वायरल हुई थी। बता दें कि कारोबारी टंडन के खिलाफ भी धोखाधड़ी के मामले हैं, लेकिन ये पुराने मामले बताए जा रहे हैं, जिनमें जमानत मिल चुकी है।
महिला डीएसपी-होटल कारोबारी विवाद
होटल कारोबारी दीपक टंडन का आरोप है कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने ब्लैकमेल और डरा धमकाकर करीब दो करोड़ रुपये वसूले हैं। उन्होंने डीएसपी के पिता हेमंत और भाई राकेश को भी सह आरोपी बताया है। उनका कहना है कि डीएसपी की बात न सुनने पर उनकी पत्नी बरखा के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराने के लिए पंडरी थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई।
कारोबारी ने कई व्हाट्सप चैट भी वायरल की थी, जिसमें हीरे की अंगूठी, सोने के जेवर और रुपयों के लेन देने का जिक्र था। इसके अलावा अंतरंग बातें भी थी। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। उधर, महिला डीएसपी का कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। जांच के बाद सच सबके सामने आ जाएगा। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तार से खबर...
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।