Viral Video: फ्लिपकार्ट की इस कर्मचारी ने याद दिला दी सर्दियों की छुट्टियां, वीडियो वायरल

फ्लिपकार्ट में मार्केटिंग की असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर एम भंबानी ने ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिसंबर के महीने को छुट्टियों का महीना बताती नजर आ रही हैं। देखिये वीडियो और यूजर्स के रिएक्शन...

Updated On 2025-12-19 17:54:00 IST

फ्लिपकार्ट की कर्मचारी एम भंबानी ने शेयर किया अनुभव। 

नौकरी हो या अपना व्यवसाय, सर्दी के इस मौसम में घर से बाहर निकलना पड़ता है। यही नहीं, क्रिसमस या न्यू ईयर पर भी लोगों को काम पर जाना पड़ता है। ऐसे में दिसंबर का महीना इन लोगों के लिए सबसे ज्यादा 'कष्टदायी' रहता है। लेकिन, फ्लिपकार्ट की एक महिला कर्मचारी ने दिसंबर के महीने को कष्टदायी की बजाए छुट्टियों का महीना बताया है। खास बात है कि इस महिला कर्मचारी की पोस्ट के बाद कई यूजर्स अपनी कंपनियों को भी टैग कर वर्क फ्रॉम होम जैसी व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं।

फ्लिपकार्ट में मार्केटिंग की असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर एम भंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने घर लौटते समय बेंगलुरु हवाई अड्डे में यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसमें उन्होंने बताया कि सर्दियों के सीजन में, विशेष तौर पर 20 दिसंबर के बाद से ऑफिस में कैसे बदलाव आता है। कई कर्मचारी घर से काम करने का विकल्प चुनते हैं, जबकि कई कर्मचारी अपनी शेष वार्षिक छुट्टियों का उपयोग करना शुरू कर देते हैं।

भंबानी ने अपने वीडियो में बताया कि वह घर जा रही हैं। फ्लिपकार्ट में आमतौर पर सर्दियों में ऑफिशियल छुट्टी नहीं है, लेकिन 20 दिसंबर के बाद कार्यालय खाली नजर आता है। क्योंकि ज्यादातर कर्मचारी या तो घर से काम का विकल्प चुन लेते हैं या फिर साल की बची छुट्टियां ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल के दौरान आमने सामने की बैठकें कम होती हैं। काम के शेड्यूल में भी लचीलापन आता है। यह अलिखित समझौता है, जो कर्मचारियों को काम और परिवारिक समय के बीच संतुलन बनाने की परमिशन देता है।

सर्दियों की छुट्टियां याद दिला दीं

भंबानी ने आगे कहा कि वे अभी घर जा रही हैं। छुट्टियां करीब आने पर हवाई टिकट महंगे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने बचपन की सर्दियों की छुट्टियां याद दिला दी हैं। ऐसा लगा रहा है कि वे स्कूल की छुट्टियों में घर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दूर रहते हुए भी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का लाभ उठाते हुए काम जारी रखकर उत्पादक बने रहते हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

एम भंबानी के इस वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। Bharat21586 ने लिखा, बधाई है, आपको वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन तो मिल गया, जब 2014 में था... तो होली, दिवाली, रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के लिए भी छुट्टी नहीं मिली। यहां तक कि क्रिसमस की भी नहीं मिली। आज याद करता हूं तो सोचता हूं कि काश उस टाइम भी वर्क फ्रॉम होम होता। आप भाग्यशाली हैं।

दीपक ने लिखा, यात्रा को एन्ज्वॉय कीजिए। वहीं, शिवेंद्र ने अपनी कंपनी को टैग करते हुए लिखा, प्लीज फ्लिपकार्ट से सीखिये। एक अन्य यूजर ने एक अन्य कंपनी का बायकाट करने की बात कहते हुए लिखा कि अब केवल फ्लिपकार्ट का ही इस्तेमाल करूंगा।

Tags:    

Similar News