नोएडा-दिल्ली के बीच सफर करने वालों को मिलेगी राहत: दलित प्रेरणा स्थल के सामने की सड़क होगी चौड़ी, फुटपाथ भी हटाया जाएगा

Noida Traffic Jam: नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास पहुंचने पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नोएडा अथॉरिटी की ओर से यहां पर वाहन चालकों को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने की दिशा में रास्ते में पड़ने वाले राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
बता दें कि यहां पर रोजाना सुबह और शाम के समय भीषण जाम लग जाता है। इसकी बड़ी वजह है कि इस रास्ते पर गंदा नाला पार करने के बाद एक तरफ यू-टर्न है और दूसरी तरफ सेक्टर-95 में स्थित दलित प्रेरणा स्थल मौजूद है। इसके सामने एक चौड़ा फुटपाथ बना हुआ है, जिससे वाहनों के लिए कम जगह बच पाती है।
फुटपाथ को सड़क पर में बदला जाएगा
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, दलित प्रेरणा स्थल की मेन बाउंड्री से पेड़ों के बीच पड़ने फुटपाथ को सड़क में बदला जाएगा, जिससे वाहन चालकों को एक अतिरिक्त लेन मिल सकेगा। जानकारी के मुताबिक, यहां पर करीब 5 से 7 मीटर तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। बता दें कि प्रेरणा स्थल के सामने करीब 650 मीटर के एरिया का फुटपाथ हटाया जाएगा, जो कि गेट नंबर-3 से 5 के बीच स्थित है। इसको लेकर अथॉरिटी ने स्मारक समिति से अनुमति मांगी है, जिसे मंजूर मिल गई है। नोएडा अथॉरिटी की इस योजना के तहत दलित प्रेरणा स्थल की दूसरी बाउंड्री को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा, जिससे निर्माण कार्य के बीच बाधा बनने वाले 300 से ज्यादा पेड़ों को भी नहीं काटना पड़ेगा। साथ ही इन पेड़ों को सेंट्रल वर्ज में बदल दिया जाएगा, जिससे यह दिखने में ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगेंगे।
जल्द ही शुरू होगा काम
दलित प्रेरणा का निर्माण करने वाली स्मारक समिति की ओर से सड़क के चौड़ीकरण को अनुमति दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर जल्द ही सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया जाएगा। इससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे वाया महामाया, फिल्म सिटी, डीएनडी की ओर से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि हाल ही में चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर की ओर 700 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया गया है।
ये भी पढ़ें: नोएडा के 2 एलिवेटेड रोड: दिल्ली-हरियाणा, आगरा-लखनऊ के बीच सफर होगा आसान
