Delhi Traffic Jam: दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी 'मुक्ति', 1000 करोड़ रुपए का मेगा प्लान तैयार

Minister Pravesh Verma mega plan to end traffic jam in Delhi
X
दिल्ली में ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए मंत्री प्रवेश वर्मा का मेगा प्लान।
Delhi Government: दिल्ली में रोजाना वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से खास प्लान तैयार किया है। इससे साउथ दिल्ली से लेकर नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली तक इंफ्रास्ट्रकचर को मजबूती मिलेगी।

New Infrastructure Projects: दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद से ही बीजेपी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। इस बीच सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिससे शहर में जाम के झंझट से राहत मिलेगी। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से एक बड़ा प्लान तैयार किया है। इस परियोजना का लक्ष्य है कि दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को खत्म किया जाए और सफर का आसान बनाया जाए।

बता दें कि मंत्री प्रवेश वर्मा इस बड़े प्रोजेक्ट की अगुवाई करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के तहत साउथ दिल्ली से लेकर नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली तक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे। इनमें फ्लाईओवर, अंडरपास बनाने के साथ ही पहले से बनी संरचनाओं का विस्तार किया जाएगा।

इन जगहों पर बनाया जाएगा फ्लाईओवर

इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत साउथ दिल्ली के अधचिनी से लाडो सराय तक एक नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा। बता दें कि इस इलाके में सड़कों पर काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है, जिसके चलते रोजाना हजारों लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। यहां पर फ्लाईओवर बनने से मालवीय नगर, हौज खास और आस-पास के क्षेत्रों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

इसके अलावा कालकाजी स्थित सावित्री सिनेमा के पास मौजूद फ्लाईओवर का दोहरीकरण किया जाएगा। बता दें कि इस फ्लाईओवर पर वर्तमान समय में काफी अधिक लोड पड़ता है। वहीं, कश्मीरी गेट और आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रैफिक की ज्यादा समस्या होती है। इसे इन इलाकों में लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए मजनू का टीला से लेकर मेटकाफ बिल्डिंग तक एक नए फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है।

इतना ही नहीं, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के पीरागढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक का काफी ज्यादा दबाव पड़ता है। ऐसे में यहां पर एक नया अंडरपास बनाया जाएगा। इसके बनने से रोहतक रोड, रोहिणी और पश्चिम विहार से आने-जाने वाले वाहनों को काफी ज्यादा आसानी होगी।

15 अप्रैल को होगी जरूरी बैठक

दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए फ्लाईओवर से लेकर अंडरपास बनाने तक कई परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा, जिसके लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। इस बजट को मंगलवार यानी 15 अप्रैल को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी की बैठक में पेश किया जाएगा। बता दें कि अगर इन परियोजनाओं को मंजूरी मिल जाती है, तो दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक के जान से काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और फ्लाईओवर को मिली मंजूरी: 183 करोड़ रुपए की आएगी लागत, आउटर रिंग रोड जाम मुक्त होगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story