Delhi Traffic Police: अब चालान कटने के साथ फ्री गिफ्ट भी मिलेगा, बाइक चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान

Delhi Traffic Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से बाइक चालकों की सुरक्षा के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही है। इसके तहत अगर ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के आपको पकड़ती है, तो चालान काटने के बाद आपको एक गिफ्ट भी मिल सकता है। राजधानी दिल्ली में रोजाना कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें बाइक चालक हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर हेलमेट होने के बावजूद उसे हैंडल पर लटका कर रखते हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें बिना हेलमेट के पकड़े जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिया जाएगा। हालांकि उनका चालान भी कटेगा। ट्रैफिक पुलिस का मकसद है कि लोगों को जुर्माने के बजाय सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाए।
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 के शुरुआती 4 महीनों में बिना हेलमेट के बाइक चालकों के 1,89,015 चालान मौके पर ही काटे गए। साथ ही 62,863 चालान ट्रैफिक कैमरों की मदद से पकड़े गए, जिन्हें नोटिस भेजा गया। आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा चालान तिलक नगर में काटे गए, जिनकी संख्या 9,191 है। इसके बाद नरेला, नजफगढ़ और तिमारपुर आते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने खरीदे 1000 हेलमेट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का मकसद है कि दोपहिया वाहन चालकों की आदत को बदला जाए, जिसमें वे सिर्फ पुलिस को दिखाने के लिए हेलमेट पहनते हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कंपनियों के सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत मिलने वाले फंड से 1,000 हेलमेट खरीदे हैं। इस अभियान का नेतृत्व एडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा और डीसीपी (ट्रैफिक) शशांक जायसवाल के द्वारा किया जा रहा है।
एडिशनल कमिश्नर कटारा ने बताया कि हेलमेट पहनने को लेकर लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में दोपहिया वाहन चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी किया गया है। इसको लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया गया था जिसमें बताया गया कि साल 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 611 दोपहिया वाहन चालकों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 2,233 लोग घायल हुए।
जल्द शुरू होगा हेलमेट बांटने का अभियान
ट्रैफिक डीसीपी जायसवाल ने कहा कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में रहती है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से बार-बार समझाने के बाद भी लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में फैसला किया गया कि लोगों को प्यार से समझाकर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शायद मौके पर हेलमेट मिलने से उनकी सोच में बदलाव हो और वह अगली बार से हेलमेट भूलने की गलती न करें। डीसीपी जायसवाल ने बताया कि हेलमेट तैयार रखे हुए हैं और जल्द ही चालान के साथ हेलमेट बांटना शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की इन 10 जगहों पर होते हैं सबसे ज्यादा हादसे: रिडिजाइन कराएगी सरकार, जाम से भी मिलेगी राहत
(Edited By: Ankush Upadhayay)
